बालाघाट

प्रायवेट अस्पताल की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाओं का हो रहा है विस्तार

विस उपाध्यक्ष एवं खनिज मंत्री ने जिला अस्पतालकी आकस्मिक चिकित्सा ईकाई एवं प्रसूति वार्ड का किया शुभारंभ

बालाघाटDec 01, 2019 / 05:14 pm

mukesh yadav

प्रायवेट अस्पताल की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाओं का हो रहा है विस्तार


बालाघाट. मप्र विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे एवं मप्र शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में 30 नवंबर को जिला अस्पताल की आकस्मिक चिकित्सा ईकाई एवं प्रसूति वार्ड के नए कक्ष का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, जिपं सीईओ रजनी सिंह, राजा सोनी, पुष्पा बिसेन, सीएमएचओ डॉ आरसी पनिका, सिविल सर्जन डॉ आरके मिश्रा, डॉ निलय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, डॉ संजय धबडग़ांव, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के डॉ बीएम शरणागत, डॉ सीके पारधी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति एवं जिला खनिज निधि की राशि से आकस्मिक चिकित्सा वार्ड एवं सर्जिकल वार्ड के लिए तीन नए कक्ष बनाए गए हैं। नए बनाए गए वार्डों में सर्व सुविधा युक्त नए बेड भी लगाए गए है। आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में आक्सीजन से लेकर त्वरित उपचार की हर सुविधा प्रत्येक बेड पर उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल में गर्भवती माताओं के प्रसव के लिए सर्वसुविधा युक्त आधुनिक प्रसूति कक्ष एवं महिला ओपीडी बनाया गया है। अब तक जिला अस्पताल में महिला ओपीडी नहीं थी। लेकिन अब इसके बनने से महिलाओं के उपचार में बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
आपरेशन थियेटर की मंजूरी
खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य एवं शिक्षा शामिल है। सभी शासकीय अस्पतालों में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए हमारी सरकार पूरा प्रयास कर रही है। अस्पतालों में डाक्टर्स की कमी को दूर किया जा रहा है। जिला अस्पताल बालाघाट में 04-04 करोड़ रुपए की लागत से चार नए आधुनिक आपरेशन थियेटर की मंजूरी मिल गई है। सीटी स्केन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

Home / Balaghat / प्रायवेट अस्पताल की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाओं का हो रहा है विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.