बालाघाट

रूक-रूक कर बरसें मेघा, जल स्तर बढ़ा

जिले में 705 मिमी औसत वर्षा रिकार्डपरसवाड़ा तहसील में सबसे अधिक 1018 मिमी वर्षा

बालाघाटAug 22, 2019 / 07:37 pm

mukesh yadav

रूक-रूक कर बरसें मेघा, जल स्तर बढ़ा

बालाघाट. जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 21 अगस्त तक 705 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में भी 737 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिमी है। बुधवार को भी शहर में रूक-रूक बारिश होने का क्रम जारी रहा। इस कारण नदी-नालों में जल स्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चालू वर्षा सत्र 2019 में अब तक सबसे अधिक 1018 मिमी वर्षा परसवाड़ा तहसील में तथा सबसे कम 302 मिमी वर्षा खैरलांजी तहसील में हुई है। इस वर्ष जिले में अब तक गत वर्ष की तुलना में 32 मिमी वर्षा कम हुई है।
चालू वर्षा सीजन में बालाघाट तहसील में 838 मिमी, वारासिवनी में 877 मिमी, बैहर में 830 मिमी, लांजी में 657 मिमी, कटंगी में 368 मिमी, किरनापुर में 805 मिमी, लालबर्रा में 656 मिमी, बिरसा में 848 मिमी तथा तिरोड़ी में 552 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। 21 अगस्त को सुबह 08 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 40 मिमी, वारासिवनी में 80 मिमी, बैहर में 85 मिमी, लांजी में 30 मिमी, कटंगी में 04 मिमी, किरनापुर में 23 मिमी, खैरलांजी में 24 मिमी, लालबर्रा में 66 मिमी, बिरसा में 70 मिमी, तिरोड़ी में 04 मिमी एवं परसवाड़ा में 49 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों मे बालाघाट जिले में 43 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
गत वर्ष 2018 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 684 मिमी, वारासिवनी में 612 मिमी, बैहर में 975 मिमी, लांजी में 764 मिमी, कटंगी में 348, किरनापुर में 972 मिमी, खैरलांजी में 744 मिमी, लालबर्रा में 509 मिमी, बिरसा में 758 मिमी, तिरोड़ी में 690 मिमी तथा परसवाड़ा तहसील में 924 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। माह अगस्त में सामान्य रूप से 445 मिमी वर्षा होना चाहिए और 01 जून से 21 अगस्त तक औसत 1070 मिमी वर्षा होना चाहिए। लेकिन इस वर्ष कम वर्षा हुई है।

Home / Balaghat / रूक-रूक कर बरसें मेघा, जल स्तर बढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.