scriptनुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया यातायात जागरूकता का संदेश | Message of traffic awareness delivered through street play | Patrika News

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया यातायात जागरूकता का संदेश

locationबालाघाटPublished: Feb 08, 2019 02:51:34 pm

Submitted by:

mukesh yadav

जिला पुलिस द्वारा 04 से 10 फरवरी तक 30 वॉ यातायात जन जागरूकता राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

yatayat

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया यातायात जागरूकता का संदेश

बालाघाट. जिला पुलिस द्वारा 04 से 10 फरवरी तक 30 वॉ यातायात जन जागरूकता राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रखी गई है। इसी कड़ी में गुरूवार को शहर के प्रमुख अम्बेडकर चौक, हनुमान चौक, काली पुतली, मोतीनगर तिराहा पर नूतन कला निकेतन के छात्र- छात्राओ के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व आमजनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने प्रयास किए गए। जिसमें करीब 500 आमजनों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
शहर के प्रमुख चौराहो पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ट्रक 15, टेक्टर 50, बस 50, आटो 50, मोटर सायकल 1000 आदि वाहनों में रात में चमकने वाले रेड रेडियम रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों को यातायात के सबंध में आवश्यक समझाईस दी गई। स्कूली बच्चों को यातायात संबंधी नियमों के बारे में बताया गया।
आज निकाली जाएगी रैली
इसी क्रम में 08 फरवरी के सुबह 11 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से विद्यार्थियों द्वारा शहर में यातायात जन जागरुकता रैली निकाली जाएगी। सड़क संकेत, चिन्हों के पहचान हेतु स्कूली बच्चों को जानकारी देना, रॉंग साईट पर ड्रायविंग, रेड लाईट जम्ंिपंग, मोबाईल का वाहन चलाते समय उपयोग पर दुष्प्रभाव। सड़क दुर्घटना हो जाने पर क्या कार्रवाई करें आदि विषय पर जानकारी दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो