बालाघाट

मंत्री बिसेन ने श्रीश्री रविशंकर से भेंट कर मांगा आशीर्वाद

मप्र शासन के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, बैंगलोर पहुंचकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर से भेंट कर प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए आशीर

बालाघाटSep 16, 2017 / 01:56 pm

mukesh yadav

बालाघाट। मप्र शासन के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, बैंगलोर पहुंचकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर से भेंट कर प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मौसम बिसेन ने भी उपस्थित थी। इस अवसर पर मंत्री बिसेन ने प्रदेश में किस प्रकार किसानों को जैविक खेती और प्राकृतिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित करें साथ ही मप्र की कृषि के संबंध में वृह्द चर्चा की। मंत्री बिसेन ने कृषि की उन्नति, किसान की प्रगति और प्रदेश के विकास के लिए श्रीश्री से सहयोग व आशीर्वाद मांगा। जिस पर श्रीश्री ने उचित मार्गदर्शन देते हुए सभी प्रदेशवासियों हेतु आशीर्वाद दिया और हमेशा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। मंत्री बिसेन ने श्रीश्री को बालाघाट और मप्र आने हेतु आमंत्रित किया। जिस पर उन्होंने सहर्ष, जनवरी 2018 के आस-पास आने हेतु सहमती दी है।
जुलाई २०१७ के पूर्व के निर्माण कार्यो में उस समय के वैक्ट टैक्स ही लिया जाएगा
बालाघाट. सिविल कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन बालाघाट के पदाधिकारियरों ने मप्र शासन के वित्त मंत्री जयंत मलैया को एक पत्र लिखा है। जिसमें उनके द्वारा मप्र के सभी शासकीय ठेकेदारों के पुराने कार्यो के लिए २ प्रतिशत वैट टैक्स के स्थान पर लगाए गए १२ प्रतिशत टैक्स को वापस लिए जाने या इस जीएसटी का भार सरकार द्वारा उठाए जाने की मांग की गई है।
इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गोस्वामी, उपाध्यक्ष राजेश परिहार कोषाध्यक्ष संतोष असाटी व सचिव यूनुस खान ने बताया कि पत्र के माध्यम से वित्ती मंत्री को बताया गया है कि इसके पूर्व में भी एक ज्ञापन उन्हें भेजा गया था। इसके बाद आदेश में संशोधन कर १८ प्रतिशत टैक्स को १२ प्रतिशत कर दिया गया। जिसमें सर्विस प्रदाता को ही जवाबदार माना गया है न कि ठेकेदार को। लेकिन ठेकेदारों के पुराने कार्य जो कि एक जुलाई १७ के पूर्व से अनुबंधित है के संबंध में की गई मांग पर कोई निर्णय नहीं किया गया है। इस कारण निर्माण विभाग के ठेकेदार जिन्होंने विभिन्न निर्माण विभागों में ०१ जुलाई १७ के पहले उस समय के वैट टैक्स को ध्यान में रखकर निविदा भरकर कार्य शुरू किया था। यदि उन्हें १२ प्रतिशत जीएसटी लगाई जाती है तो यह १० प्रतिशत की राशि ठेकेदार को अपने घर से भरना पड़ेगा। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से नुकसानी का सामना करना पड़ेगा और ठेकेदार आत्मदाह के लिए विवश हो जाएंगे। ऐसे स्थिति में एसोसिएशन के माध्यम से मांग की है कि एक जुलाई १७ के पूर्व से लिए गए कार्यो में उस दिनांक तक जारी वैक्ट टैक्स के हिसाब से ही जीएसटी वसूला जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.