मंत्री बिसेन ने किया गुरूजनों का सम्मान

Mukesh Yadav | Publish: Sep, 05 2018 09:17:37 PM (IST) Balaghat, Madhya Pradesh, India
शिक्षक दिवस पर
बालाघाट. शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय व बालाघाट विकासखंड में विशेष कार्य कर चुके वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक एवं प्रोफेसरो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केबीनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने शिक्षकों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। गुरुजन सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, कलेक्टर डीव्ही सिंह, नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैक के अध्यक्ष राजकुमार रायजादा भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मंत्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि श्याम बिहारी वर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट मं शिक्षक दिवस पर गुरुजन सम्मान समारोह को गुरु शिष्य परंपरा को अनवतर बनाए रखने के लिए यह आयोजन किया गया है। इस संस्था के पूर्व प्राचार्य श्याम बिहारी वर्मा को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था। उनकी याद में आज के दिन हम अपने गुरु और शिष्य के क्या संबंध होना चाहिए। इस पर विमर्श करना चाहिए। मंत्री बिसेन ने कहा कि वर्तमान परिवेश में नैतिक शिक्षा को हम अपने बच्चो को किस प्रकार से प्रदान करे यह सोचना चाहिए। वहीं कलेक्टर सिहं ने कहा कि गुरु और शिष्य के रिश्ते वैदिक काल से चले आ रहे हंै। आज जो भी महान पुरुष हुए है वे सभी अपने गुरु के कारण ही महान पुरुष कहलाए है। इस अवसर पर गुरुजन सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले सहित शिक्षविद व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एमजीएम स्कूल में किया गया गुरूजनों का सम्मान
शहर के महात्मा गांधी नगर पालिका उमावि में बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान यहां गुरूजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौसम हरिनखेड़े के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। वहीं अध्यक्षता सेवानिवृत व्याख्यता व्हीडी अमूले ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, उपाध्यक्ष वीणा कनौजिया, पार्षद लता खटोले, रेखासिंह ठाकुर, सरिता सोनेकर, ललित चौके, राजेश मड़के, विनय बोपचे, मनोज अहिरकर, एमके सिंह, केएल नगपुरे, एचके दुबे, आरके खरे, एसपी पांडे, एस पालेवार तथा एससी चौरडिय़ा उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों का शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। एक अच्छा शिक्षक आपको हर कहीं मिल जाएगा लेकिन एक अच्छा विद्यार्थी बनना हर एक व्यक्ति का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक का स्थान सर्वथा सबसे ऊपर और महान होता है। कार्यक्रम में प्राचार्य एस राहंगडाले, सुधांशु तिवारी, शुक्ला सर, दुर्गा सौलखे सहित समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज