scriptराज्य मंत्री ने अलग-अलग स्थानों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं | Minister of State inspected different places, saw arrangements | Patrika News
बालाघाट

राज्य मंत्री ने अलग-अलग स्थानों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

बालाघाटJan 21, 2021 / 09:31 pm

Bhaneshwar sakure

राज्य मंत्री ने अलग-अलग स्थानों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं,राज्य मंत्री ने अलग-अलग स्थानों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

राज्य मंत्री ने अलग-अलग स्थानों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं,राज्य मंत्री ने अलग-अलग स्थानों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

बालाघाट. मप्र शासन के राज्य मंत्री आयुष राम किशोर कावरे ने गुरुवार को परसवाड़ा में एक करोड़ की लागत से बन रहे स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाए। उन्होंने बनाए गए आवासों में एक बार फिर से पुटिंग कराने कहा ताकि आवास और सुन्दर बन सके। उन्होंने परिसर के निरीक्षण के दौरान पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र की साफ -सफाई करवा कर मीटिंग हॉल का निर्माण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री कावरे ने आम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि नियमानुसार सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
राज्य मंत्री राम किशोर कावरे ने जिला चिकित्सालय बालाघाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री कावरे ने जिला चिकित्सालय की सेंट्रल पेथोलोजी को भी देखा व जल्द से जल्द सिटी स्केन मशीन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ अजय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, डॉ आरके मिश्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विश्राम गृह के नवीनकरण कार्य का किया निरीक्षण
मंत्री कावरे ने बालाघाट में जल संसाधन के विश्राम गृह के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विश्राम गृह के कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मंत्री कावरे ने कहा कि जल संसाधन विभाग का विश्राम गृह आकर्षक स्वरूप में तैयार किया जाए। जिससे यह बालाघाट जिले के लिए एक उपलब्धि के साथ आकर्षण का केन्द्र बने।

Home / Balaghat / राज्य मंत्री ने अलग-अलग स्थानों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो