लोकतंत्र सेनानी एवं आश्रितों को प्रभारी मंत्री ने दिया ताम्रपत्र
प्रभारी मंत्री शरद जैन द्वारा ताम्रपत्र वितरित किया।

बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के पालन में 16 मई को जिले के समस्त लोकतंत्र सेनानियों एवं दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को जिले के प्रभारी मंत्री शरद जैन द्वारा ताम्रपत्र वितरित किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित ताम्रपत्र वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, विधायक केडी देशमुख, कलेक्टर डीव्ही सिंह, रमेश रंगलानी, लोकतंत्र सेनानी एवं दिवंगत सेनानियों के आश्रित, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिन लोकतंत्र सेनानियों एवं दिवंगत सेनानियों के परिजनों को ताम्रपत्र दिया गया है। उनमें लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल, नलिनी, रमेशचंद रंगलानी, श्यामलाल उमरे, विनोद कोचर, अशोक केहरी, कृष्णा हरकरे, लोचनलाल ठाकरे, वसुंधरा किन्हेकर, माया खंडेलवाल, रामप्यारी पारधी, राम सिंह ठाकुर, बसंत देवरस, प्रताप मार्डीकर, कारूदास ऊर्फ केशवदयाल देशमुख, शांतिबाई वर्मा, उदाराम नंदवार, सुशीला बाई सोनी, कुंउप मिश्रा, सुरेन्द्र चौधरी, केएन हबीउल्ला, सुशीला बाई, शांतिलाल भंसाली शामिल है। इसी प्रकार दिवंगत लोकतंत्र सेनानी के आश्रित प्रेमलता जैसवाल, सावित्री गांधी, सावित्री आडवानी, चन्द्रामाया खटवानी, कमला बाई चौहान, लक्ष्मीदेवी पींचा, हंसादेवी नगपुरे, पुष्पा बाई जैन को भी ताम्रपत्र प्रदान किया गया।
विभागीय परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन
बालाघाट. जिले के समस्त विकासखंडों में स्कूल षिक्षा विभाग के विभागीय अमले यथा षिक्षकोंध्कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखंड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण षिविर आयोजित किया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त लोक षिक्षण मण्प्रण् भोपाल के निर्देषानुसार 18 मई 2018 को जिले के समस्त विकासखंडां में स्कूल षिक्षा विभाग के विभागीय अमले यथा षिक्षकोंध्कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक विकासखंड के उत्कष्ट विद्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट के नेतृत्व में जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित की जायेगी। यह षिविर आगामी 18 मई प्रत्येक विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रात: 10:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। षिविर में स्कूल षिक्षा विभाग के अधीन सभी समस्याओं के शासकीय कर्मचारीए सहायक अध्यापकए अध्यापकए वरष्ठि अध्यापकए सहायक षिक्षकए षिक्षकए व्याख्याताए प्राचार्य तथा अनरू विभागीय अमला अपनी समस्या के हल के लिए उपस्थित होकर अपने स्वत्वोंए समस्याओं एवं षिकायतों.यथा वरिष्ठता निर्धारणध्समयमान वेतनमानध्क्रमोन्नतिध्वरिष्ठ वेतनमानध्वेतन संबंधी समस्याध्वेतन वृद्धिध्अंषदान कटोत्राध्अवकाष संबंधीध् सामान्य भविष्य निधिध्गोपनीय चरित्रावली आदि पूर्णत: व्यक्तिग परिवेदना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। षिविर में स्थानान्तरण आवेदनध् नितिगत निर्णय संबंधी आवेदन मांग और सुझाव संबंधी आवेदन नही लिये जा सकेगे। इस के लिए कर्मचारी अपना स्वयं का विस्तृत आवेदन मय सहपत्रों के अपने यूनिक आईडी नम्बर तथा संस्था के डाइस कोड सहित तैयार कर षिविर में प्रस्तुत करेगे। प्राप्त आवेदनों की छटनी की जाकर सक्षम स्तर में इनका निराकरण किया जाकर संबंधित को सूचित किया जायेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज