script

लापता युवक की बाइक सहित अधजली मिली लाश

locationबालाघाटPublished: Feb 25, 2021 09:02:59 pm

Submitted by:

mukesh yadav

परिजनों ने जाहिर की हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

लापता युवक की बाइक सहित अधजली मिली लाश

लापता युवक की बाइक सहित अधजली मिली लाश

बालाघाट. २३ फरवरी से बाइक सहित लापता एक युवक का शव अधजला हुआ गांगुलपारा बंजारी घाटी के पास से बरामद किया गया है। युवक के शव मिलने के बाद से सनसनी फैल गई। बालाघाट से बैहर पहुंच मार्ग के बंजारीघाटी पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मौका स्थल का मुआयना किया। इस दौरान युवक की बाइक भी जलकर क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई है। युवक की शिनाख्त लालबर्रा थाना क्षेत्र के पलाकामथी निवासी सागर पिता सुरेश पटले के रूप में की गई है। शव का पीएम करवाकर बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक युवक सागर के पिता सुरेश पिता बलिराम पटले ने बताया कि सागर की कनकी में वर्कशॉप की दुकान है। २३ फरवरी को सागर सुबह १० बजे अपनी बाइक से बैहर परिचितों के यहां जाने के लिए निकला था। जो कि शाम को वापस आना था। लेकिन देर रात भी घर नहीं पहुंचने पर दूसरे दिन सागर के पिता सुरेश बैहर पहुंचे। जिन्होंने सागर की पतासाजी की। बैहर, परसवाड़ा, बिरसा, रूपझर आदि पुलिस से जानकारी एकत्रित करने के बाद सागर के पिता सुरेश पुन: लालबर्रा गए। इसके बाद २४ फरवरी की रात्रि करीब १२ बजे लालबर्रा में सागर के गुम होने की सूचना दी गई। इसके बाद २५ फरवरी के सागर के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे थे। यहां शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों में लोकेशन देखने पर पता चला कि २३ फरवरी को दोपहर १२ बजे सागर ने गर्रा क्रास किया था। इसके बाद कैमरे नहीं होने के कारण आगे की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई। दोपहर बाद जानकारी मिली कि बंजारीघाटी के पास किसी युवक का शव मिला था। पुलिस पार्टी के साथ सागर के पिता भी मौके पर पहुंचे, यहां सागर की अधजलि लाश बरामद की गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। सागर के परिजनों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर शीघ्र ही सागर के हत्यारों को पकडऩे जाने की मांग की है। वहीं इस मामले की शिकायत जलसंसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे से भी की गई है। सागर के पिता सुरेश के अनुसार सागर गायत्री परिवार से जुड़ा होने के कारण कोई नशा आदि नहीं करता था, वहीं उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। बावजूद इसके इस तरह का वाक्या घटित होना उनके भी समझ से परे हैं। बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो