बालाघाट

सांसद निधि का किया दुरुपयोग, हटाए गए अध्यक्ष

गढ़वाल समाज ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बालाघाटFeb 08, 2019 / 08:40 pm

mukesh yadav

सांसद निधि का किया दुरुपयोग, हटाए गए अध्यक्ष

बालाघाट। मंडला राज्यसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा सांसद निधि से 15 लाख रुपए गढ़वाल सामाजिक संगठन हीरापुर को भवन निर्माण हेतु दिए गए थे। जिसमें से गढ़वाल सामाजिक संगठन हीरापुर के सिंडिकेट बैंक हीरापुर के बचत खाता क्रमांक 77482200000555 में पहली किस्त 5/8/2014 को चेक क्रमांक 197569 द्वारा 7 लाख 50 हजार रुपए जमा हुए। जिसमें से गढ़वाल सामाजिक संगठन हीरापुर के अध्यक्ष रविन्द्र नागेश्वर के द्वारा 6/8/2014 को बचत खाता से 5 लाख रुपए बिना कार्य के नकद आहरण किया गया और इतनी बड़ी राशि को रविन्द्र द्वारा भवन निर्माण में उपयोग ना कर अपने स्वयं के निजी कार्य में उपयोग किया गया है।
यह आरोप अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा संचालन समिति के सदस्यों ने लगाते हुए बालाघाट पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत की है। जिसमें इस मामले की पूरी जांच व कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत करने पहुंचे समिति सदस्य सचेन्द्र सिलेकर व दिनेश गौतम ने बताया कि इस मामले के बाद पदाधिकारियों ने हीरापुर अध्यक्ष रविन्द्र नागेश्वर को सामाजिक खाता से लाखों रुपए आहरित कर समाज को आर्थिक नुकसान पहुंचाने, समाज को बांटने, समाज को गुमराह करने के कारण सभी सामाजिक बन्धुओं, माताओं, बहनों की उपस्थिति में रविन्द्र नागेश्वर को अखिल भारतीय गढवाल समाज महासभा के अध्यक्ष पद से शून्य घोषित किया है।
यह रहे शामिल
अखिल भारतीय गढवाल समाज के सदस्यगण द्वारा कलेक्टर, जिला परियोजना अधिकारी, रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिसमें सचेन्द्र सिलेकर, दिनेश गौतम, तरुण बनवारी, अजय परिमल, अरुण गोयल, महेंद्र नागेश्वर, संतोष बनवाले, धनलाल ब्रम्हे, रवि नागेश्वर, ओमेश्वर नागेश आदि की उपस्थिति रही।

Home / Balaghat / सांसद निधि का किया दुरुपयोग, हटाए गए अध्यक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.