scriptMock poll of 1000 votes each in EVM | ईवीएम में 1-1 हजार वोट का हुआ मॉकपोल | Patrika News

ईवीएम में 1-1 हजार वोट का हुआ मॉकपोल

locationबालाघाटPublished: Nov 08, 2023 10:10:46 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

पालिटेक्निक कॉलेज में प्रारंभ हुआ मशीनों का कमिशनिंग कार्य
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा

08_balaghat_111.jpg

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत बुधवार से पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईवीएम मशीनों का कमिशनिंग कार्य प्रारंभ हो गया है। मतदान केंद्रों पर पहुचंने वाली ईवीएम मशीनों में मतपत्र लगाने और सिम्बॉल लोड करने का कार्य भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड बेंगलुरु से आए इंजीनियरों की देखरेख में किया। यहां विधानसभावार आरओ और एआरओ मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्य पर निगरानी की। ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत प्रत्येक ईवीएम में तत्काल 1-1 मत डालकर देखा गया। जबकि प्रत्येक विधानसभा की 5-5 प्रतिशत ईवीएम मशीनों को एकत्रित कर विधानसभावार मॉकपोल करके जांचा गया। इस प्रक्रिया में प्रत्येक विधानसभा की 5 प्रतिशत मशीनों में 1-1 हजार मतों की वोटिंग कर मॉकपोल के माध्यम से मशीनों की जांच की गई।
बुधवार को कमिशनिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के अलग-अलग कक्षों में मशीनों को कमिशनिंग करते हुए देखा। साथ ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी और बेल के इंजीनियरों की जानकारी भी ली। डीईओ डॉ. मिश्रा ने बालाघाट आरओ गोपाल सोनी, वारासिवनी आरओ कामिनी ठाकुर, बैहर आरओ विवेक केवी और कटंगी विधानसभा के आरओ मधुवंत राव से इस कार्य के बारे में जानकरियां भी हासिल की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमिशनिंग कार्य के अवलोकन उपरांत सामग्री वितरण की व्यवस्थाएं भी देखी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.