पुलिस के राडार में और भी निगरानीशुदा बदमाश
राजस्व अमले की जांच पूरी, नपा की शेष, 6 निगरानीशुदा बदमाशों के संपत्ति पर प्रशासनिक अमले ने की थी कार्रवाई, दोनों ही विभागों की जांच रिपोर्ट मिलने पर पुलिस करेगी कार्रवाई
बालाघाट
Updated: June 16, 2022 09:24:46 pm
बालाघाट. नगर के निगरानीशुदा बदमाशों के संपत्ति के मामले में राजस्व विभाग ने जांच पूरी कर ली है। जबकि नगर पालिका परिषद की जांच होना शेष है। इन दोनों ही विभागों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, नगर सहित जिले में के निगरानीशुदा बदमाश पुलिस के राडार में हैं। फिलहाल, इन 6 बदमाशों पर कार्रवाई के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने यूपी के तर्ज पर बालाघाट शहर के 6 निगरानीशुदा बदमाशों की संपत्ति की जांच के लिए 15 जून को उनके घरों में दबिश दी थी। इस दौरान संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया था। इस मामले में राजस्व विभाग ने 6 बदमाशों की संपत्ति की जांच पूरी कर ली है। राजस्व विभाग की जांच में इन 6 बदमाशों में से 4 किराए पर रहना पाया गया है। जबकि दो बदमाशों को स्वयं के मकानों में रहना पाया गया। ये दोनों मकान राजस्व अमले के नियमानुसार पाए गए हैं। इधर, नगर पालिका परिषद द्वारा इस मामले की जांच नहीं की गई है। नगर पालिका परिषद और राजस्व अमले द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार कर पुलिस विभाग को सौंपेंगे। इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस तैयार कर रही सूची
जिले में निगरानीशुदा बदमाशों पर कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस सूची तैयार कर रही है। इनमें से कुछ बदमाशों को चिन्हित भी कर लिया गया है और कुछ पर निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश होगा, वैसे ही इन बदमाशों पर कार्रवाई होना तय है। सीएसपी के अनुसार कुछेक बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में है। न्यायालय से आदेश केे बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
राजस्व और नगर पालिका परिषद द्वारा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों ही विभाग द्वारा रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस की सूची में और भी निगरानीशुदा बदमाश है, जिन पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई होना है।
-अंशुल मिश्र, सीएसपी, बालाघाट
नगर के 6 निगरानीशुदा बदमाशों के संपत्ति की जांच पूरी हो गई है, जांच प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया है। जांच में 4 किराए के कमरे में तो दो स्वयं के मकान में निवास करना पाए गए हैं। राजस्व अमले की जांच में किसी भी प्रकार से अवैध नहीं पाया गया है।
-आरपी मार्को, तहसीलदार, बालाघाट

पुलिस के राडार में और भी निगरानीशुदा बदमाश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
