scriptएसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों का आंदोलन स्थगित | Movement of farmers postponed after SDM assurance | Patrika News

एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों का आंदोलन स्थगित

locationबालाघाटPublished: Oct 10, 2019 09:16:01 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

27 सितम्बर से किसान कर रहे हैं बेमियादी धरना प्रदर्शन

एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों का आंदोलन स्थगित

एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों का आंदोलन स्थगित

बालाघाट/कटंगी. अन्नदाता किसान संगठन कटंगी की जारी बेमियादी हड़ताल १५ अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई है। एसडीएम से मिले आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने हड़ताल स्थगित किए जाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को प्रदर्शन स्थल कटेदरा जोड़ सड़क पर चल रहे धरना प्रदर्शन आंदोलन में एसडीएम आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सूना। इसके बाद उनकी समस्याओं पर शासन-प्रशासन द्वारा गंभीरता से विचार किए जाने और न्यायोचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके चलते किसानों ने इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया है। विदित हो कि किसानों द्वारा २७ सितम्बर से बेमियादी धरना प्रदर्शन कर रहे है।
प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि 15 अक्टूबर के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में विधायक टामलाल सहारे, एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता, तहसीलदार तिरोडी, कटंगी के साथ वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में किसानों के हित में जो भी निर्णय होंगे उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को बैठक में मानिकलाल पटेल, केंद्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह बिसेन, उपाध्यक्ष खोवेन्द्र तुरकर, केन्द्रीय सचिव ईश्वरीप्रसाद बिसेन, दिपक पुष्पतोड़े, मिनेशराज तुरकर, मेषकुमार देशमुख, सतीश जोशी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो