खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देकर तैयार की जा रही मप्र की टीम
ऑल इंडिया गिल्ली डंडा वीटी डांडू एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी प्रशांत नौगिरी के द्वारा नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है।

बालाघाट. ऑल इंडिया गिल्ली डंडा वीटी डांडू एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी प्रशांत नौगिरी के द्वारा नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी राज्यों की टीमें अपनी सहभागिता करेगी । इसलिए सभी राज्यों में गिल्ली डंडा खेल के खिलाडिय़ों का नियम अनुसार चयन कर राज्य स्तर की टीम तैयार की जा रही है।
इसी कड़ी में मप्र गिल्ली डंडा वीटी डांडू एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धुवारे के मार्गदर्शन में जिले के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मप्र गिल्ली डंडा संघ के सचिव एवं सीनियर खिलाडिय़ों द्वारा जिला एवं विकास खंड स्तर पर खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिले के सीनियर खिलाडिय़ों द्वारा शहर के महात्मा नगर पालिका स्कूल परिसर में प्रशिक्षक संतोष पारधी एवं नेशनल खिलाड़ी सुंदरम धुर्वे, संदीप पंचेश्वर द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया गया।
ग्रामींण युवा समन्वयक द्वारा कटंगी में खिलाडिय़ों को सभी खेल गतिविधि के साथ कराते वालीबाल कबड्डी के बाद गिल्ली डंडा खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ी गिल्ली डंडा खेल के नियम जानकर उत्सुकता से भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रशिक्षक मोहन मीनासर द्वारा भोपाल में आयोजित कंैप की तैयारी कर राज्य स्तर की टीम की तैयारी कर रहे हैं। यह कंैप भोपाल में मार्च माह में आयोजित किया जाएगा। जिसमें इंदौर जिले से वरुण शर्मा एवं बालाघाट के कटंगी, लालबर्रा, बैहर, बिरसा, परसवाड़ा के खिलाड़ी इस कंैप में भाग लेंगे। मप्र गिल्ली डंडा संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र भाटिया, कोषाध्यक्ष विजय हरिनखेड़े, चंद्रकांत पीपलेवार एवं संस्था सदस्य माया ठाकरे, राशि राउत, साक्षी खैरकर, संदीप डोंहरे, आशु लकेश वैद्य, विकास सहारे, संजय बाघमारे द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज