बालाघाट

खुरसीपार में 64.96 लाख की लागत से बनेगी नल-जल योजना

खनिज मंत्री जायसवाल ने किया नल-जल योजना के लिए भूमिपूजन

बालाघाटDec 28, 2019 / 07:59 pm

mukesh yadav

खुरसीपार में 64.96 लाख की लागत से बनेगी नल-जल योजना

बालाघाट. मप्र शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने 26 दिसम्बर को खैरलांजी तहसील के ग्राम खुरसीपार में 64.96 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नल-जल योजना के लिए भूमिपूजन किया। इस योजना के पूर्ण होने पर ग्राम खुरसीपार एवं फोगलटोला के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा और घर-घर में शुद्ध पेयजल प्रदाय करने वाला नल लग जाएगा। इस योजना के पूर्ण होने पर ग्राम के लोगों को पेयजल के लिए हैंडपंप पर पानी भरने नहीं जाना पड़ेगा। खनिज मंत्री जायसवाल ने इस अवसर पर ग्राम फोगलटोला में सभामंच निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया। ग्राम खुरसीपार में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोकुल प्रसाद गौतम, पूर्व जनपद अध्यक्ष फेकनलाल डोहरे, सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को एक साल पूरा हो गया है। इस एक साल में जनता से किए हर वादे को पूरा करने का प्रयास किया गया है। हमें विरासत में प्रदेश का खाली खजाना मिला है, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के किसानों का ऋण माफ किया गया है। प्रथम चरण में प्रदेश के 20 लाख किसानों का 50 हजार रुपए तक का ऋण माफ कर दिया गया है। अब दूसरे चरण की ऋण माफी प्रारंभ की जा रही है। दूसरे चरण में 02 लाख रुपए तक के ऋण माफ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सहायता राशि 28 हजार रुपए बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 600 रुपए कर दी गई है और उसे आने वाले समय में एक हजार रुपए किया जाएगा।

Home / Balaghat / खुरसीपार में 64.96 लाख की लागत से बनेगी नल-जल योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.