scriptबालक वर्ग में नरसिंहपुर तो बालिका वर्ग में जबलपुर टीम बनी विजेता | Narsinghpur in boys and Jabalpur became winners in girls | Patrika News

बालक वर्ग में नरसिंहपुर तो बालिका वर्ग में जबलपुर टीम बनी विजेता

locationबालाघाटPublished: Oct 06, 2019 08:17:35 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

संभाग स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन

बालक वर्ग में नरसिंहपुर तो बालिका वर्ग में जबलपुर टीम बनी विजेता

बालक वर्ग में नरसिंहपुर तो बालिका वर्ग में जबलपुर टीम बनी विजेता

बालाघाट. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर के खेल मैदान में दो दिवसीय 65 वीं शालेय संभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नरसिंहपुर की टीम तो बालिका वर्ग में जबलपुर टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग मेें नरसिंहपुर की टीम ने जबलपुर को पराजित किया। इस मैच में बेस्ट बॉलर रवि रजत नरसिंहपुर और बेस्ट बल्लेबाज आदित्य जबलपुर को चुना गया। वहीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब नरसिंहपुर टीम के साहिल खान को दिया गया। बालिका वर्ग में जबलपुर टीम ने जिला सिवनी को पराजित किया। इस मैच में बेस्ट बॉलर सिमरन जबलपुर, बेस्ट बल्लेबाज श्रुति जैन जबलपुर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट जबलपुर टीम से श्रुति जैन को चुना गया।
प्रतियोगिता का समापन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एडीपीसी आरपी श्रीवास्तव, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या अनिता तारन, क्रिकेट कोच शशि वर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता सीपी बिसेन, पीएल डहारे बतौर अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों को भविष्य के लिए फिर से नए जोश के साथ तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी दीपक गिरी गोस्वामी, सुनील खोब्रागड़े, हरीश धुवारे, सुरेन्द्र चित्रीव, राजेश बिसेन, पंकज परते, प्रकाश श्रीवास्तव, इन्द्रजीत टेंभरे, राजेन्द्र सहारे, राकेश तुरकर, लक्ष्मी मेंढे, सिंधु रिनायत, पुरूषोत्तम लिल्हारे, गोरेलाल हरिनखेड़े, रामगोपाल नगपुरे सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो