नेशनल लोक अदालत से 1497 प्रकरणों का हुआ निराकरण
बालाघाटPublished: Feb 11, 2023 10:35:11 pm
46435307 रुपए का आवार्ड हुआ पारित


नेशनल लोक अदालत से 1497 प्रकरणों का हुआ निराकरण
बालाघाट. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश चंद्र थपलियाल के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत जिला न्यायालय बालाघाट, तहसील न्यायालय वारासिवनी, बैहर, कटंगी, लांजी में भी आयोजित की गई। बालाघाट में लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर आरके गुप्त प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, जिला न्यायाधीश, सचिव आसिफ अब्दुल्लाह सहित अन्य न्यायाधीश और कलेकटर गिरीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, बैंकों के मैनेजर, लोक अभियोजन अधिकारी कपिल डेहरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय व अन्य मौजूद थे। लोक अदालत के लिए जिले की सभी तहसीलों में 21 खण्डपीठों का गठन किया गया था।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व जिला न्यायाधीश आसिफ अब्दुल्लाह ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में 1013 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 21102003 रुपए की राशि वसूली के रुप में प्राप्त हुई है। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से मोटर दुर्घटना दावा के 20 निराकृत प्रकरणों में 9003,000 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। 327 दांडिक प्रकरण, 21 वैवाहिक प्रकरण, चेक बाउंस के 40 प्रकरण में 10418,000 रुपए, व्यवहार वाद के 7 प्रकरण, विद्युत प्रकरण 6 में 52,164 रुपए, 63 अन्य प्रकरणोंं का निराकरण से 1510140 रुपए का आपसी राजीनामा के आधार पर किया गया। इस प्रकार न्यायालय में लंबित कुल 484 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें समझौता राशि 25333304 रुपए के आवार्ड पारित हुए। जिनके माध्यम से 1259 व्यक्ति लाभांवित हुए हैं।
इस प्रकार प्रिलिटिगेशन व न्यायालय में लंबित कुल 1497 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें समझौता राशि 46435307 रुपए का आवार्ड पारित हुआ। इस लोक अदालत से 2311 व्यक्ति लाभांवित हुए।