scriptनवरंग योगार्थियो ने लगाए पौधे | Navrang Yogarthio planted plants | Patrika News

नवरंग योगार्थियो ने लगाए पौधे

locationबालाघाटPublished: Oct 13, 2019 02:50:17 pm

Submitted by:

mukesh yadav

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान

नवरंग योगार्थियो ने लगाए पौधे

नवरंग योगार्थियो ने लगाए पौधे


नेवरगांव वा। पत्रिका के सामाजिक सरोकार के अभियान हरित प्रदेश के तहत पौध रोपण का आयोजन इस रविवार को भी किया गया। इस सप्ताह नवरंग योगार्थियों ने नेवरगांव वा के चमारया तालाब के किनारे बने बाल उद्यान में आम के पौधों का रोपण किया। हरित बालाघाट के तहत प्रकृति को हरा भरा रखने और पौधा संरक्षण एवं पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पत्रिका अभियान के तहत नवरंग योगार्थियों ने स्वयं से आगे आकर योग के साथ ही पौधा लगाने का भी संकल्प लिया। उन्होंने बाल उद्यान में पेड़ पौधों के करीब उगे खरपतवार की निंदाई, गुड़ाई भी की।
नवरंग योगार्थियों के प्रशिक्षक डॉक्टर केके कठौते एवं सह प्रशिक्षक अजय परिमल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस दौरान नवरंग योगार्थियों की टीम में रमेश भगत, इदरीश खान, दिव्या परिमल, आरजू बोपचे, स्कंद भगत, धवल परिमल, सुभी हरिद्वाज, रूद्र हरिद्वाज, अंकु नेवारे व पियूष नेवारे ने पौधरोपण एवं साफ -सफाई में अपना योगदान दिया। नवरंग संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि पत्रिका के अभियान हरित प्रदेश से प्रभावित होकर ग्राम के कई लोग अपने-अपने घरों में पौधे लगा रहे हंै। साथ ही गांव, जिला व प्रदेश को हरा भरा बनाने पौधरोपण की शानदार पहल का स्वागत कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो