scriptपुजारीटोला के जंगल से नक्सल सामग्री जब्त | Naxalite material seized from the forest of Pujaritola | Patrika News
बालाघाट

पुजारीटोला के जंगल से नक्सल सामग्री जब्त

दो पहाडिय़ों के बीच जंगल में जमीन के भीतर डंप थी सामग्री, मलाजखंड दलम, टांडा दलम द्वारा जंगल में डंप करके रखी गई थी सामग्री, दो दर्जन से अधिक नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज

बालाघाटSep 28, 2019 / 08:17 pm

Bhaneshwar sakure

पुजारीटोला के जंगल से नक्सल सामग्री जब्त

पुजारीटोला के जंगल से नक्सल सामग्री जब्त

बालाघाट. लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारीटोला के जंगल से पुलिस ने नक्सल सामग्री जब्त करने में सफलता हासिल की है। नक्सलियों ने यह सामग्री दो पहाडिय़ों के बीच में जमीन के भीतर गाड़कर रखी थी। इधर, लांजी पुलिस ने इस मामले में मलाजखंड दलम और टांडा दलम के नामजद सहित २८ नक्सलियों पर अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। इधर, नक्सल सामग्री मिलने के बाद पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी है। जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व पुजारीटोला में ही पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां थोड़ी कम हुई थी। लेकिन एक बार फिर से नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत २७ सितम्बर को नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री को डंप किए जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी। जिसमें मलाजखंड व टांडा दलम के कमांडर देवचन्द उर्फ नरेश उर्फ चंदू, विकास नगपुरे, प्रेम उर्फ उमराव गनपत मंडावी, रोशन, रीता पति चंदू उर्फ देवचंद, शोभा पति उमेश गावडे, संतु उर्फ तीजू, नागेश उर्फ राजू तुलावी, संगीता उर्फ कविता, विश्वा रामसिंह उर्फ लखन, श्यामलाल सहित अन्य 28 नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने की नियत से विस्फोटक सामग्री को छिपाई गई थी। यह सामग्री पुजारीटोला के पीछे जंगल में करीब 8 किलोमीटर दूर दो पहाड़ी के बीच ढलान जमीन के अंदर डम्प करके रखा गया था। सूचना पर एसडीओपी लांजी नीतेश भार्गव हमराह थाना प्रभारी लांजी संतोष पन्द्रे, नक्सल सेल बालाघाट से उपनिरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उनि समीर पाटीदार, उनि कमलेश साहू थाना गढ़ी, उनि महेन्द्र कुशवाह चौकी देवरबेली मय आम्र्स एम्युनेशन व इन्वेस्टीगेशन किट के साथ ग्राम नेवरवाही पहुंचे। जहां 20 सशस्त्र बल मय बीडीडीएस टीम के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते हुए मुखबिर की सूचना के मुताबिक पुजारीटोला के पीछे पूर्व की ओर जंगल में करीब 8 किलोमीटर दूर दो पहाड़ी की चढ़ाई करने की। वहीं मुखबिर द्वारा बताए स्थान की बीडीडीएस टीम के साथ सावधानी पूर्वक व सर्चिग पार्टी द्वारा उक्त क्षेत्र को कार्डन के साथ सर्च करने पर पहाड़ी के किनारे ढलान में जमीन में करीब तीन फीट अंदर तीन प्लॉस्टिक के ड्रम में नक्सलियों द्वारा अलग-अलग डम्प करके सामान रखा गया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। विदित हो कि जिले में आईजी बालाघाट जोन बालाघाट केपी वेकाटेश्वर राव, डीआईजी आरएस डेहरिया के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में जिले में नक्सल विरोध अभियान चलाया जा रहा है।
ये सामग्री हुई जब्त
पुलिस ने मौके से 2 पैकेट पेपर इमेज कम्पनी, 7 पैकेट सुतली बम पटाके डिलक्स, 2 नग बेटरी सेल शक्ति, 1 नग बेटरी सेल नेपा, 3 नग कमर बेल्ट, 2 नग नोटबुक, 3 नग कम्बल, 10 नग पेंट (जेंट्स), 3 नग जैकेट, 1 नग टोपा, 1 नग सोल, 1 नग शर्ट, 1 नग टी-शर्ट, 1 नग चादर, 1 नग नायलोन की रस्सी, मेडीकल समान एक कैची, 1 चीरा लगाने का चाकू, 1 चिमटी, 1 पेंचिस, 1 सोलर प्लेट, 1 बैटरी एमरोन, 3 नग कूकर मोडला, 1 टार्च, 4 नग मार्कर पेन, 5 नग पेचकस, 1 नग चार्जर, 5 नग पत्रिका जनता न राज मिंडमूर, प्रभात, पांचजन्य, आउटलूक बरामद किए गए है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई सुरक्षा
पुलिस ने जिले के सीमावर्ती और महाराष्ट्र व छग राज्य की सीमा से लगे क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी है। नक्सलियों के आवागमन के रास्तों पर विशेष निगाहें रखी जा रही है। ताकि नक्सली किसी भी प्रकार से कोई घटना को अंजाम नहीं दे सकें।
नामजद नक्सलियों पर अपराध दर्ज
इस मामले में लांजी पुलिस ने धारा 4, 5 विस्फोटक अधिनियमन, 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं इस प्रकरण को जांच में लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो