बालाघाट

एनसीसी बालाघाट और मध्यप्रदेश पुलिस ने जीता मैच

शासकीय उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान में आयोजित इंद्रजीत भोज कप के तीसरे दिन एनसीसी बालाघाट और मध्यप्रदेश पुलिस ने मैच जीता।

बालाघाटNov 12, 2019 / 07:25 pm

mahesh doune

एनसीसी बालाघाट और मध्यप्रदेश पुलिस ने जीता मैच

बालाघाट. शासकीय उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान में आयोजित इंद्रजीत भोज कप के तीसरे दिन एनसीसी बालाघाट और मध्यप्रदेश पुलिस ने मैच जीत अगले चक्र में प्रवेश किया। पहला मैच यातायात पुलिस व एनसीसी बालाघाट के मध्य खेला गया। जिसमें अतिथि के रूप में रक्षित निरीक्षक नितेश वाईकर, यातायात प्रभारी संजू कामले, शफी खान, कमलेश शामिल रहे।
मैच में एनसीसी टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 117 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी यातायात पुलिस 114 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच में एनसीसी की ओर से रोहण वर्मा ने 27 रन, रामकुमार बोपचे ने 23 रन, योगेश डहरवाल ने 20 रनों का योगदान दिया। यातायात पुलिस की ओर से हर्षित फूलसूंगे ने 3 विकेट, धनपाल ने 3 विकेट व रोहित जामुलकर ने 2 विकेट लिए। दूसरा मैच मध्यप्रदेश पुलिस बालाघाट व टिकरिया के बीच खेला गया। जिसमें टिकरिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी मध्यप्रदेश पुलिस टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की है। इस मैच में टिकरिया की ओर से सुजीत ने 26 रन, गौरव ने 15 रन का योगदान दिया। वहीं मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से आशीष बर्मन ने 3 विकेट व अरफान खान ने 3 विकेट लिए। पुलिस टीम की ओर से यातायात प्रभारी संजू कामले ने 39 रन, बलवंत राजपूत ने 23 रन का योगदान दिया। मैच में एम्पायर की भूमिका प्रफुल पटले, प्रदीप राहंगडाले, संदीप भीमटे, मोनू चतुरमोहता ने निभाई।
आज खेले जाएगे दो मैच
प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच सुबह 8 बजे इलेवन स्टार बालाघाट व डीसीए बालाघाट के बीच व दूसरा मैच दोपहर 1 बजे से करीम स्र्पोट व अनूपपुर इलेवन के मध्य खेला जाएगा। मैच में खेलप्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील इन्द्रजीत भोज, ओमेन्द्र बिसेन, मोनू चतुरमोहता, मयुर वाहने, शंकर कनौजिया, रजनीश राहंगडाले, महेन्द्र अमूले, दिनेश वासनिक, राहुल सोनी, योगेश बिसेन सहित अन्य ने की है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.