script

फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति पर बच्चों ने जमकर बटोरी तालियां

locationबालाघाटPublished: Feb 06, 2019 05:35:45 pm

Submitted by:

mukesh yadav

बिनोरा में खुले मंच पर शालेय वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों ने समां बंाधा

aanand utsav

फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति पर बच्चों ने जमकर बटोरी तालियां

किरनापुर। क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनोरा के बाजार चौक में पंचायत अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, सरस्वती शिशु मंदिर बिनोरा एवं प्राथमिक शाला कन्हारटोला बिनोरा के छात्र-छात्राओं के शालेय वार्षिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विस उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बेनीराम खोटेले के मुख्यातिथ्य तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक गोविंद भाउ पटेल की अध्यक्षता तथा जनपद उपाध्यक्ष हिम्मतलाल गढ़वंशी, सदस्य जगदीश पांचे, युसूफ पटेल, सरपंच राजवंती प्रेमलाल पांचे, मानिकराम खरे, रमेश पांचे, भरतराम हाथीमारे, तुलाराम मातरे, साहेबलाल पांचे, राजकुमार चौरे सहित ग्राम के गणमान्य नागरिकों की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों ने गीत, नृत्य, लघु नाटिका, म्रिमकी एवं समूह नृत्य की मनोरंजन से परिपूर्ण प्रस्तुतियां दी। वहीं देश भक्ति गीत फिर भी दिल है हिंदुस्तानी पर जमकर तालियां बटोरी। अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा दी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए पारितोषिक प्रदान किए। शिक्षकों ने प्राथमिक शाला में सभामंच एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग रखी। जिसे जनपद स्तर पर निर्माण कार्य करवाए जाने मदद देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मंचीय संचालन प्रमोद नागवंशी द्वारा किया गया।
इनका रहा योगदान
आयोजन में प्रधानपाठक एमएल भिमटे, रमेश दोनोड़े, दुर्गाप्रसाद राहंगडाले, प्रमोद नागवंशी, चन्द्रशेखर अनमोले, आनंदा रंगारे, प्रेमशिला पटले, लेखेश्वरी राहंगडाले, विमेश्वरी राहंगडाले, रीना मेश्राम, सोनम पांचे, रेखा पारधी, मंजुलता संजय मड़ामे सहित समस्त शिक्षक-शिक्षकाओं एवं ग्रामीण नागरिकों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो