scriptसरपंच पति के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई | No action taken against the sarpanch husband | Patrika News
बालाघाट

सरपंच पति के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

मामला ग्राम पंचायत बम्हनी में करों की राशि के गबन का

बालाघाटOct 24, 2019 / 08:38 pm

mukesh yadav

सरपंच पति के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

सरपंच पति के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

तिरोड़़ी/बोनकट्टा। तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत पठार अंचल की ग्राम पंचायत बम्हनी का विवादित एवं लंबित मामले को अब तक अधिकारी नहीं सुलझा पाए हैं। दरअसल, मामला ग्राम पंचायत को नल जल के माध्यम से मिलने वाली जल कर राशि (टैक्स) के गबन से जुड़ा हुआ है। बम्हनी के कुछ ग्रामीणों ने कुछ महीने पहले जिला व जनपद पंचायत में मामले की शिकायत की थी। इस शिकायत की जांच के दौरान जांच दल ने पंचायत में भृत्य के पद पर पदस्थ सरपंच पति सेवानंद लांजेवार को राशि में गड़बड़ घोटाला करने का दोषी पाया था।
बम्हनी निवासी नारायण बहलपांडे, नेताराम तिबुड़़े, सुभाष मानवटकर, निलेश जनबंधु ने बताया कि सरपंच पति पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण पुन: जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में दो दिनों पूर्व 8 सूत्रीय बिन्दुओं को लेकर शिकायत की गई है। बता दें कि ग्राम पंचायत बम्हनी में नल जल की अमानत राशि सरपंच पति द्वारा वसूली गई वह पंचायत रिकार्ड में मौजूद नहीं है। गांव में करीब 2 सौ नल कलेक्शन है, जबकि पंचायत रिकार्ड में केवल 90 नल जल कलेक्शन ही दर्ज है। भृत्य ने कई लोगों से जल कर की वसूली की। लेकिन रोकड़ में दर्ज ही नहीं किया। ग्रामीणों ने कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराते हुए तत्काल सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Hindi News / Balaghat / सरपंच पति के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो