scriptकोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे- प्रभारी मंत्री पटेल | No child should be deprived of going to school - in-charge minister Pa | Patrika News

कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे- प्रभारी मंत्री पटेल

locationबालाघाटPublished: Jun 24, 2019 09:03:50 pm

Submitted by:

mukesh yadav

अमेड़ा डी में स्कूल चले हम अभियान का प्रभारी मंत्री पटेल ने किया शुभारंभ

school chale ham

कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे- प्रभारी मंत्री पटेल

बालाघाट. मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल, खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल एवं विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने 24 जून को बालाघाट तहसील के ग्राम अमेडा डी में स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा कक्षा पहली, छठवीं और नवमीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर एवं हार पहनाकर स्वागत किया और बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र लटारे, सरपंच योगेश्वर राव उके भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले हर्ष, साक्षी व जानकी, कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले खुशबू, हर्षिता व नेहा तथा कक्षा नवमीं में प्रवेश लेने वाले अर्पित डोंगरे, रीतेश व राज का तिलक लगाकर एवं हार पहनाकर स्वागत किया और चाकलेट खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
प्रभारी मंत्री पटेल ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के मानव जीवन के विकास में महत्वपूर्ण स्थान है। वर्तमान समय में शिक्षा के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। दूसरे गांव से आने वाले बच्चों को सायकिल भी दी जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधि भी स्कूल चले हम अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो