scriptआचार संहिता का नहीं हो रहा पालन | No observance of code of conduct | Patrika News

आचार संहिता का नहीं हो रहा पालन

locationबालाघाटPublished: Mar 26, 2019 09:16:47 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

शिलालेखों से नहीं हटे नेताओं के नाम

balaghat

आचार संहिता का नहीं हो रहा पालन

कटंगी. लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान होते ही देश भर में आचार संहिता लागू हो चुकी है। लेकिन अधिकारी आचार संहिता का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे है। यहां नगर के कई सार्वजनिक स्थलों में लोकार्पण व शिलान्यास के पत्थरों पर नेताओं के नाम उनकी शोभा बढ़ा रहे है। नगर परिषद ने शहर में लगे नेताओं के पोस्टर, बैनर होर्डिंग तो हटा लिए है, लेकिन शिलालेख पत्थरों को अब तक नहीं ढका गया है, जो आचार संहिता का उल्लघंन है। गांवों में भी यहीं आलम है। करीब 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में भी शिलालेख पत्थरों में नेताओं के नाम दिखाई पड़ रहे है। लोकार्पण का बोर्ड सहित अन्य दर्जनों स्थान पर आज भी खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन देखा जा सकता है। इन स्थानों पर न तो कागज चिपकाए गए हैं और न ही प्रशासन इसे लेकर गंभीर है।
लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगे पूरे 20 दिन बीतने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक लोकार्पण-शिलान्यास के शिलालेख नहीं ढके है। शहर तथा ग्रामीण अंचलों के विभिन्न सरकारी भवनों समेत अन्य जगहों लगे शिलालेख नेताओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ये शिलालेख मौजूदा सरकार से लेकर पूर्ववर्ती सरकार और केंद्र सरकार के कार्यों के भी है। जिन पर विभिन्न सरकारों के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों, योजनाओं और नेताओं के नाम लिखे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि अधिकांश शिलालेख ऐसी जगहों पर लगे हैं, जिसके आसपास या तो मतदान केंद्र है या फिर मतदान केंद्र जाने का मार्ग है। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने आचार संहिता लागू होते ही इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन मौजूदा वक्त में जिस तरह से अब भी कई जह शिलालेखों पर माननीयों के नाम देखे जा रहे है उससे प्रतीत हो रहा है कि आचार संहिता का पालन करने में लापरवाही बरती जा रही है। जागरूकजनों ने शीघ्र ही शहर तथा गावों में शिलालेख में अंकित नेताओं के नाम हटाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो