अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे सोसायटी के सेल्समेन
कलेक्टर ने ली खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक
बालाघाट
Updated: March 05, 2022 10:58:12 pm
बालाघाट. कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 5 मार्च को खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर राशन वितरण की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल, सहायक आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निर्देशित किया गया कि जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन राशन वितरण के समय ड्रेस कोड का पालन करें और उनके ड्रेस पर नाम पट्टिका लगी होना चाहिए। सभी उचित मूल्य दुकानों की प्रतिभूति राशि जमा कराने और उनके प्राधिकार पत्र का नवीनीकरण कराने कहा गया। उचित मूल्य दुकान विहीन पंचायत में दुकान खोलने के लिए विज्ञापन जारी कर 31 मार्च के पहले आवेदन प्राप्त कर दुकान खोलने के निर्देश दिए गए। सभी उचित मूल्य दुकानों के हितग्राहियों के इ-केवायसी का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने, हितग्राही परिवार के मृत सदस्यों के नाम राशन मित्र पोर्टल से 31 मार्च तक विलोपित करने, जिन दुकानों में खाद्यान उठाव का प्रतिशत कम है उनमें कारण पता करने के निर्देश दिए गए। सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी के बच्चों के भोजन और कल्याणकारी योजनाओं के खाद्यान्न का समय पर उठाव करने, उसका वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी उचित मूल्य दुकानों से राशन का वितरण बायोमेट्रिक पद्धति से ही करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि जिले में मौजूदा समय में सहकारी उचित मूूल्य की दुकानों में सेल्समेन का कोई ड्रेस कोड नहीं है। जिसके कारण लोगों में अनेक बार गलतफहमी भी हो जाती है। लेकिन कलेक्टर द्वारा ड्रेस कोड लागू किए जाने से अब सहकारी उचित मूल्य की दुकानों में सेल्समेन अलग से ही पहचान आने लगेंगे। जिससे उपभोक्ताओं को न केवल आसानी से पहचान आने लगेंगे। बल्कि लोगों को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे सोसायटी के सेल्समेन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
