scriptप्रकृति का न करे हरण, आओं बचाए पर्यावरण | Nurture of nature, save environment | Patrika News

प्रकृति का न करे हरण, आओं बचाए पर्यावरण

locationबालाघाटPublished: Jan 20, 2019 04:48:41 pm

Submitted by:

mukesh yadav

प्रकृति का न करें हरण आओ बचाए पर्यावरण। पर्यावरण की रखे ध्यान, तभी बनेगा देश महान

paryavaran

प्रकृति का न करे हरण, आओं बचाए पर्यावरण

कटंगी। प्रकृति का न करें हरण आओ बचाए पर्यावरण। पर्यावरण की रखे ध्यान, तभी बनेगा देश महान। इस कविता के साथ भारतीय खान ब्यूरो जबलपुर के निर्देशन पर बोटेझरी स्थित विजय बी. खंडेलवाल मैंगनीज खदान में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर भूविज्ञानी सौरभ जैन मैहर सीमेंट, दीपक कुमावत खदान मैनेंजर एसीसी लिमि., पुष्पेन्द्र पांडे माईनिंग इंजिनियर बिरला सीमेंट बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस सप्ताह के दौरान खदान में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्विंज, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता मुख्य रुप से शामिल रही। इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों एवं कामगारों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इस मौके पर विशेषज्ञों द्वारा खदान कर्मियों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताकर जागरूक किया गया तथा पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाने कि उपायदेयता सार्थकता पर प्रकाश डाला। इसके उपरंात खदान कर्मियों को खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण की शपथ ग्रहण करवाई गई। खान मालिक विजय खंडेलवाल ने कामगारों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पेड़-पौधों को नष्ट ना करने, पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने, प्लास्टिक को गुडबाय कहने की सलाह दी। वहीं खदान के आसपास छायादार तथा फलतार पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर खदान प्रबंधक एसजी वैरागड़े, फोरमेन कुंजबिहारी मंटो, शंकर ठाकरे, रफीक कुरैशी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो