बालाघाट

पोषण आहार जागरूकता रैली निकाल दिया संदेश

महिला बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक २ जोड़ापाट कायदी में पोषण आहार दिवस का शुभारंभ किया गया।

बालाघाटSep 02, 2018 / 05:45 pm

mantosh singh

पोषण आहार जागरूकता रैली निकाल दिया संदेश

बालाघाट. महिला बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक २ जोड़ापाट कायदी में पोषण आहार दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र से ग्रामीण महिलाओं के माध्यम से पोषण आहार जागरूकता रैली निकाली गई। रैली गांव के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए लोगों को पोषण आहार के बारे में संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन परियोजना अधिकारी पीयूष बोपचे के निर्देशन व पर्यवेक्षक वेनुकला सुखदेवे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। पोषण आहार सप्ताह १ सितम्बर से ३० सितम्बर तक चलेगा।
शिशु को ६ माह तक स्तनपान कराएं
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा मसखरे ने बताया कि जन्म के बाद शिशु को ६ माह तक स्तनपान ही कराना चाहिए। ६ माह के बाद ही बच्चों को ऊपरी आहार देना प्रारंभ करें। बच्चों को भोजन में दाल, रोटी, हरी पत्तेदार सब्जी, दूध, अनाज व अंकुरित अनाज, दूध से बनी सामग्री एवं मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पोषण आहार दिवस एक माह तक चलेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएंगा।
स्वच्छता का विशेष महत्व

परियोजना अधिकारी दिनेश शर्मा व सुपरवाईजर कंचना न्यायकर के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्र ४२,४३,४४,४५,२७,५६ में महिलाओं के द्वारा पोषण आहार दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र से रैली निकाल लोगों को पोषण आहार के बारे में संदेश दिया गया।
इस अवसर पर गर्भवती महिला, धात्री माता व ६ माह से ३ वर्ष के बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं का भोजन स्तर कैसे होना चाहिए। संपूर्ण वृद्धि व विकास के लिए हर रोज संतुलित आहार, मिक्स दाल, अनाज व अंकुरित अनाज, रेशेदार पदार्थ दूध से बनी सामग्री एवं मौसमी फलों का प्रतिदिन सेवन करना चाहिए। इस दौरान स्वच्छता का विशेष महत्व रखना व पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल का उपयोग किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनीषा विश्वकर्मा, ज्योति महोबिया, यमुना राऊत, शशीकला सेनभक्त व सहायिका नमिता ठाकरे, अनिता सोनवाने सहित अन्य शामिल शामिल रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.