scriptपोषण पखवाड़ा में दी जा रही पोषक आहार की जानकारी | Nutrition information about nutritious diet given in fortnight | Patrika News

पोषण पखवाड़ा में दी जा रही पोषक आहार की जानकारी

locationबालाघाटPublished: Mar 18, 2019 07:38:19 pm

Submitted by:

mahesh doune

महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय मिशन पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।

balaghat

पोषण पखवाड़ा में दी जा रही पोषक आहार की जानकारी

बालाघाट. महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय मिशन पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। जिसके तहत 18 मार्च को महिला बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति व आयोग मित्र फिरोजा खान, महिला बाल विकास अधिकारी लीना चौधरी, महिला सशक्तिकरण अधिकारी वंदना धूमकेती, परियोजना अधिकारी कल्पना जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस संबंध में महिला सशक्तिकरण अधिकारी धूमकेती ने बताया कि पोषण मेला प्रदर्शनी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजरों ने पोषण स्तर को बढ़ाने वाले विभिन्न व्यंजनों को बनाकर प्रदर्शनी में रखा। जिसमें मुनगा से बनी बड़ी, रोटी, सोयाबीन की बड़ी, गाजर, ककड़ी, टमाटर के सलाद सहित अन्य व्यंजन शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा 8 मार्च से 22 मार्च तक चलाया जा रहा है जिसमें गर्भवती, धात्री, किशोरी व बच्चों के लिए पोषण आहार संबंधित जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को समाप्त करने शासन-प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान बाल कल्याण समिति पदाधिकरी फिरोजा खान ने कहा कि कुपोषण को दूर करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन आदिवासी अंचल में काफी बच्चे कुपोषण के शिकार है जिनकी देखरेख की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को मिटाने सभी को जागरूक होना होगा और पोषण आहार की ओर ध्यान देना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो