नाव पर संवार होकर मतदान के लिए मछुआ समाज को दिलाई शपथ
बालाघाटPublished: Oct 27, 2023 10:06:47 pm
गांगुलपारा सरोवर में हुआ आयोजन


बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में लगातार मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गांगुलपारा स्थित सरोवर पर मछुआ समाज से रुबरु हुए। उन्होंने समाज से कहा कि मतदान के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आप लोगों के पास मतदाता पर्ची हो। आप लोग अपने जॉब कार्ड के माध्यम से भी मतदान कर सकते है। मतदाता पर्ची पहुंचे या न पहुंचे इसका इंतजार न करें। साथ ही मतदान के लिए कई ऐसे दस्तावेज हंै जिनको दिखाकर मतदान कर सकते है। उसमें जॉब कार्ड भी शामिल है। 17 नवंबर को बालाघाट, कटंगी, वारासिवनी में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जबकि लांजी, बैहर और परसवाड़ा विधानसभा में मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। यह संदेश आगे तक समाज में भी पहुचाएं। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरुकता की शपथ भी दिलाई। साथ ही मछुआ समाज के साथ सेल्फी स्टैंड और फोटो सेशन भी किया। इस अवसर पर एसपी समीर सौरभ, जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा व मत्स्य अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
बैगा हाट में मतदाताओं ने ली शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ गुरुवार को बैहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बैगा हाट में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि 17 नवंबर को मतदान करना है। इस बार मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में करीब 15 हजार मतदाताओं के नाम जोड़े गए हंै। बैगा हाट में एसपी सौरभ ने बिना लोभ और लालच के बिना डरे हर निर्वाचन में मतदान करने की शपथ दिलाई। यहां जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।