बालाघाट

किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने नहर का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

मंत्री ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद अधिकारियों को दिए थे निर्देश

बालाघाटApr 07, 2021 / 09:49 pm

Bhaneshwar sakure

किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने नहर का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के निर्देश पर ओरमा, ठाकुरटोला, तुमडीटोला क्षेत्र के किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी रोशना वितरक नहर व डोंगरबोडी तालाब की नहर पर किसानों द्वारा बताएं गए स्थान पर सर्वे करने और सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की संभावना तलाशने पहुंचे।
नहर पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ डीएस परते, सब इंजीनियर जितेन्द्र धुर्वे, ड्राप्समेन अनिल मानेश्वर और अन्य मैदानी अमला उपस्थित रहा। उनके साथ समनापुर ग्राम केन्द्र के पालक गणेश लिल्हारे के नेतृत्व में सुदामा नगपुरे, नंदकिशोर बिसेन, कृष्णा कटरे, एवं क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे। मंत्री कावरे के निर्देशानुसार निज सहायक डॉ. निलेश, रामकुमार एडे ने समन्वय करके और अपनी उपस्थिति में लेवल चेक करने का कार्य करवाया और ग्रामीणों तथा अधिकारियों के मध्य सकारात्मक चर्चा का दौर प्रारंभ करवाया। पूर्व निर्मित वाटर कोष को यदि एक किलोमीटर तक बढ़ाया जाए तो कुछ समाधान हो सकता हैं। किसानों द्वारा सुझाए गए स्थान चैन क्रमांक 67 से 76 तक विभिन्न स्थानों का लेवल चैक किया गया। जिसमें 70 सेमी के अंतर का आंकलन किया गया। तकनीकी दृष्टिकोण से उपरोक्त नहरों को आपस में जोडना संभव नहीं है। ग्रामीणों द्वारा मुख्य नहर से डोंगरबोडी नहर में पानी प्रदाय की मांग रखी गई। जिस पर डॉ निलेश ने बताया कि आगामी समय में सर्वे संभाग के अधिकारियों से सर्वे कराया जाएगा।

Home / Balaghat / किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने नहर का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.