scriptOne BLO suspended, notice issued to 7 employees | एक बीएलओ निलंबित, 7 कर्मचारियों को नोटिस जारी | Patrika News

एक बीएलओ निलंबित, 7 कर्मचारियों को नोटिस जारी

locationबालाघाटPublished: Oct 27, 2022 09:31:16 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण में लापरवाही का मामला
कलेक्टर ने की कार्रवाई

एक बीएलओ निलंबित, 7 कर्मचारियों को नोटिस जारी
एक बीएलओ निलंबित, 7 कर्मचारियों को नोटिस जारी
बालाघाट. मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण कार्य में लापरवाही बरतने पर एक बीएलओ को निलंबित किया गया है। वहीं सात कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने की है।
जानकारी के अनुसार बालाघाट विस क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 164 के बीएलओ संभागीय यंत्री पीआईयू 15 कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 महेश मेहरबान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय एसडीएम कार्यालय बालाघाट रखा गया है। बीएलओ महेश मेहरबान ने मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण कार्य में रूचि नहीं ली थी। उसके मतदान केन्द्र के 1016 मतदाताओं में से अब तक मात्र 280 मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहित किए गए है। जो कि लक्ष्य का मात्र 27 प्रतिशत है। बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी अपने कार्य में सुधार नहीं लाने पर उसके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।
इसी तरह मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण में लापरवाही बरतने के कारण विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम कोसमी मतदान केन्द्र क्रमांक 216 की बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता उषा शिव, मतदान केन्द्र क्रमांक 221 नैतरा के ग्राम रोजगार सहायक पवन लिल्हारे, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 हट्टा के बीएलओ सहायक सचिव सचिन चंदेलवार, मतदान केन्द्र क्रमांक 186 नाहरवानी के बीएलओ ग्राम रोजगार सहायक संजय बावनकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाए। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 158 पंचेरा के बीएलओ शिक्षक पीताम्बर उपवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए। बालाघाट विस क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 207 बालाघाट के बीएलओ वार्ड प्रभारी किशोर नेमा, मतदान केन्द्र क्रमांक 168 के बीएलओ वन परिक्षेत्र कार्यालय लामता के सहायक ग्रेड-3 अनुराग मेरावी को नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनकी दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी जाए। नोटिस जारी सभी बीएलओ को तीन दिनों के भीतर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इन बीएलओ द्वारा अपने कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है और उनके डाटा संग्रहण कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इन बीएलओ को इस संबंध में अवगत कराने के बाद भी उन्होंने कार्य में कोई सुधार नहीं लाया। जिसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.