scriptनिबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में एक सैकड़ा प्रतिभागी शामिल | One hundred participants in essay and painting competition included | Patrika News
बालाघाट

निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में एक सैकड़ा प्रतिभागी शामिल

प्रथम विजेता प्रतिभागी होगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल

बालाघाटSep 06, 2017 / 08:36 pm

mahesh doune

pratiyogita
बालाघाट. नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता भारत सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डीव्ही सिंह के मार्गदर्शन व जिला युवा समन्वयक प्रकाश मनूरे, सीआर जंघेला के संयोजन में हुआ। इस प्रतियोगिता में नगर के शासकीय व अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।
प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह दिया जाएंगा
इस संबंध में जिला युवा समन्वयक मनूरे ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता शासकीय प्राथमिक स्कूल भटेरा व निबंध प्रतियोगिता उत्कृष्ट स्कूल में संपन्न हुई। चित्रकला में ५५ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में भी आधा सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर २ अक्टूबर को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरष्कृत किया जाएंगा। दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए भोपाल भेजा जाएंगा।
बच्चे जन जागरूकता के लिए सच्चे संवाहक
इस दौरान उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य आरके लटारे ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं के मन में स्वच्छता के प्रति जुड़ाव बढ़ता है। बच्चे जन जागरूकता के लिए सच्चे संवाहक है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हर किसी को स्वच्छता की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
इनका रहा सहयोग
इस दौरान उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आरके लटारे, बीएल राणा, शशीकला ठाकुर, प्रेमा कावड़े, ज्योति जैन, एके चाल्र्स, प्रदीप परांजपे, मयूर वाहने, रीता मोहारे, विशालगिरी गोस्वामी, पूजा बर्मन, किरण लिल्हारे, सुखचंद नगपुरे व भटेरा स्कूल के प्रधानपाठक अनूप बारमाटे, आरएल गौतम, इंदू हनवत, रमेश कुमार लटारे, मनोज गौतम, उमरकला मेहरबान, माया सेन, रीना पशीने, बेला भाटिया, तेजलाल सुलाखे का सराहनीय सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो