scriptअब मिलेगी निर्माण कार्य की आनलाईन स्वीकृति | Online acceptance of construction work now | Patrika News

अब मिलेगी निर्माण कार्य की आनलाईन स्वीकृति

locationबालाघाटPublished: May 25, 2019 05:15:12 pm

Submitted by:

mukesh yadav

समीक्षा बैठक में दी सिक्यूर साफ्टवेयर की जानकारियां

baithak

अब मिलेगी निर्माण कार्य की आनलाईन स्वीकृति

लालबर्रा. स्थानीय जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को 1१.30 बजे महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत आवश्यक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। यह बैठक मुख्यकार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी, एके राय जिला सामाजिक अंकेक्षण नोडल अधिकारी, मनरेगा अति. कार्यक्रम अधिकारी मुकेश खांडेकर आदि की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। जहां वित्तिय वर्ष 2019-20 में मई 2019 के लेबर बजट के विरुद्ध मानदिवस सृजित किए जाने पर समीक्षा, मनरेगा योजनांतर्गत वित्तिय वर्ष 2017-18 के कार्यो की एनिमेटर द्वारा किए गए सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में, ग्राम रोजगार सहायको का वित्तिय वर्ष 2018-19 की गोपनीय चरित्रवली एवं आगामी वित्तिय वर्ष 2019-20 हेतू नवीन अनुबंध की कार्रवाई तथा माह मई 2019 का पत्रक, जॉबकार्ड वेरिफिकेशन, रिजेक्टर ट्रांजेक्शन एवं टाईमली पेमेन्ट के अलावा सीएम हेल्पलाईन आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मुकेश खांडेकर ने रोजगार सहायको, सचिवों एवं उपयंत्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि अब ग्राम पंचायतों में होने वाले मनरेगा कार्य कराने के लिए सिक्यूर साफ्टवेयर के माध्यम से तकनिकी स्वीकृति एवं प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद ही निर्माण कार्य कराया जा सकता है। इस तरह से अब ग्राम पंचायतों में नवीन निर्माण कार्य होंगे। इसी तरह अन्य बिन्दुओं की जानकारियां भी दी। इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव राजू बागरे, जगराम राउत, हुकुमचंद राहंगडाले, कोमल प्रसाद कटरे, कोमल यादव, योगराज टेंभरे, नंदकिशोर बिसेन, राजेश मेश्राम, जगदीश शाडिल्य, कमलेश चैहान, रोजगार सहायक विनोद पारधी, राजेश पंचेश्वर, योगेश कुमार राणा, महेन्द्र चौधरी, उषा उपवंशी, गणेश बिसेन सहित दर्जनों रोजगार सहायक एवं सचिव शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो