scriptसुबह से थी ऑपरेशन की तैयार, 7 बजे के बाद पहुंची महिला चिकित्सक | Operation was ready since morning, lady doctor arrived after 7 pm | Patrika News

सुबह से थी ऑपरेशन की तैयार, 7 बजे के बाद पहुंची महिला चिकित्सक

locationबालाघाटPublished: Sep 21, 2019 09:19:57 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

दिन भर परेशान होते रही महिलाएं, 48 महिलाओं का किया जाना था नसबंदी ऑपरेशन

सुबह से थी ऑपरेशन की तैयार, 7 बजे के बाद पहुंची महिला चिकित्सक

सुबह से थी ऑपरेशन की तैयार, 7 बजे के बाद पहुंची महिला चिकित्सक

लालबर्रा. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को सुबह11 बजे से नसबंदी ऑपरेशन का कैम्प का आयोजन किया गया था। जहां क्षेत्र भर में कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नसबंदी ऑपरेशन के लिए महिलाओं को शिविर में लाया गया था। जिनका बकायदा पंजीयन कर निम्न जांच कर ऑपरेशन के लिए 48 महिलाओं का चयन किया गया था। लेकिन ऑपरेशन के लिए महिला रोग विशेषज्ञ शाम ७ बजे के बाद अस्पताल पहुंची। जिसके कारण महिलाओं को पूरे परेशान होना पड़ा।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी ऑपरेशन के लिए शिविर मेंं किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं कि गई थी। बैठक व्यवस्था भी नदारद थी। जिसे जहां जगह मिली वो वहीं बैठ गए। इस तरह का नजारा शनिवार को नसबंदी ऑपरेशन शिविर में देखने को मिला। इस शिविर में पारबती मानेश्वर नयाटोला, लक्ष्मी लिल्हारे समनापुर, नंदनी राहंगडाले रमपुरी, अनिता राहंगडाले पलाकामथी, तामेश्वरी पटले मरेरा, सुशीला मर्सकोले सालेभरी, सुलखा लिल्हारे नगपुरा, प्रीति ठाकरे भांडामुर्री, डुलन मर्सकोले सांवगी, माधुरी धरपीवाडा सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची थी। गौरतलब है कि लालबर्रा स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक न होने के चलते जिला चिकित्सालय से महिला चिकित्सक को बुलवाया जाता है। हमेशा की तरह शनिवार को नसबंदी आपरेशन के लिए महिला चिकित्सक डॉ. गीता बारमाटे को नियुक्त किया गया था, जो देर शाम 7 बजे के बाद अस्पताल पहुंची।
इनका कहना है।
महिला चिकित्सक यदि देरी से आ रही है, तो इसकी जानकारी ली जाएगी और स्थानीय अमले द्वारा बैठक आदि की व्यवस्था न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-आरसी पानिका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बालाघाट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो