scriptविरोधी, भाजपा को कर रहे बदनाम | Opponents are maligning BJP | Patrika News

विरोधी, भाजपा को कर रहे बदनाम

locationबालाघाटPublished: Jan 18, 2020 04:47:40 pm

Submitted by:

mukesh yadav

नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष का प्रथम नगरामनभाजपा मंडल ने किया भव्य स्वागतनागरिक परिषद की 20 जनवरी को होने वाली रैली को लेकर हुई बैठक

Chhattisgarh team saw work, where Kodo will make strip in its area too

Chhattisgarh team saw work, where Kodo will make strip in its area too

वारासिवनी. भाजपा मंडल द्वारा नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के प्रथम नगरामन स्थानीय जय स्तंभ में भव्य स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय में सीएए के समर्थन में 20 जनवरी को बालाघाट नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में होने वाली रैली के संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने की। विशेष अतिथियों में पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, गौरव पारधी, निरंजन बिसेन, पुष्पा बिसेन, निर्मला पटले, किशोर अमुले, अजय बिसेन, कन्हैया नगपुरे, विक्रम देशमुख बालाघाट से आए हुए संजय खंडेलवाल, प्रदीप शरणागत, नियाज अली मंचासीन रहे।
भटेरे के प्रथम नगरामन पर नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जय स्तंभ चौक में जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष भटेरे के साथ पैदल गुरूनानक धर्मशाल में आयोजित बैठक स्थल पहुंचे। जहां आगामी 20 जनवरी को बालाघाट नागरिक परिषद द्वारा आयोजित सीएए को देशहित में समर्थन में विशाल रैली के संदर्ब में बैठक की गई। बैठक में भटेरे, डॉ. योगेन्द्र निर्मल, गौरव पारधी, निरंजन बिसेन, नियाज अली ने सीएए के समर्थन मे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वही रमेश भटेरे ने रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की बात कही।
बैठक को सम्बोधित करते हुए रमेश भटेरे ने कहा कि भाजपा विरोधी भाजपा को मनुवादी व मुस्लिम विरोधी बताकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। कोई भी इनकी बातों में ध्यान न दे। सीएए पीडि़त लोगों को सहारा देने का प्रयास है इससे भारत में रहने वाले किसी भी भाई बहन को कोई प्रभार नहीं पडऩे वाला है और ना ही किसी को नागरिकता साबित करने कहा जाएगा। उन्होंने जिला मुख्यालय में आयोजित रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सीएए को समर्थन देने की बात कही।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष दीप चौहान, आलोक खरे, शैलेन्द्र सेटी, सुनील पिपरेवार, रविन्दर रूसिया, बंटी सेन्द्रे, सौरभ पटेल, योगेश व्यास, योगेश देवेश्वर, नीरज बिसेन, केसव बैश, जय चपुकार, मोहित पटेल, सुवेक जूझार, खैरलांजी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, मानसिंग बहेतवार, सचिन बिसेन, भोजेन्द्र चौधरी, पप्पू हरिनखेड़े, विक्रांत राठोर, रामकली टेकाम, सरिता सिंघई, रेखा गोखले, किरण शर्मा, मुन्ना रूसिया, राजेन्द्र राउत, संजू चौधरी, राजेश सिंघई, ईश्वरी गौतम, जानाजी गौतम एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो