scriptशिक्षक पात्रता परीक्षा में बाहरी आवेदकों को न दे अवसर | Opportunities for non-applicants in teacher qualification exams | Patrika News

शिक्षक पात्रता परीक्षा में बाहरी आवेदकों को न दे अवसर

locationबालाघाटPublished: Sep 20, 2018 08:50:28 pm

Submitted by:

mukesh yadav

अभा ओबीसी महासभा ने मुख्यमंत्री को सौंपा 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

gyapan news

शिक्षक पात्रता परीक्षा में बाहरी आवेदकों को न दे अवसर

बालाघाट। प्रदेश में वर्ग एक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत शिक्षकों की भर्ती किया जाना है। जिसका विज्ञापन विगत दिनों सरकार द्वारा जारी किया गया। जिसमें सभी प्रदेशों के युवाओं को अवसर देने की बात कही गई है। जिसको लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हंै। जब प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार है। ऐसे में प्रदेश के युवाओं को अवसर देने के बजाए अन्य प्रदेशों के युवाओं को भी इसमें शामिल किए जाने से प्रदेश के युवाओं में नाराजगी है। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में अन्य प्रदेश के युवाओं को अवसर दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के युवाओं को ही इसमें शामिल किए जाने की मांग के साथ ही अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जनआशीर्वाद यात्रा में बालाघाट पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को महासभा प्रदेश प्रभारी सौरभ लोधी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोनु भगत, नगर अध्यक्ष अजय लिल्हारे, महासचिव कुलप्रकाश नगपुरे और छात्रा मोर्चा प्रभारी मानिक पिछोड़े ने साथियों के साथ 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा परीक्षा में नार्मलाईजेश पद्धति को खत्म करने, बिना बीएड, डीएड डिप्लोमाधारी को परीक्षा में शामिल किया जाएं एवं बाद में डिप्लोमा का अवसर प्रदान करने, शिक्षक पात्रता परीक्षा में आयु की गणना में संशोधन कर जनवरी 2018 से की जाएं चूंकि उपयंत्री की भर्ती में आयु की गणना जनवरी 2018 से करने एवं बीएड के ओबीसी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति को पूर्ववत किए जाने की मांग की गई है।
यह रहे शामिल
इस दौरान बीएड, डीएड महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित भूपेन्द्र मसखरे, ऐवन तितरमारे, डेविस दशहरे, ज्ञानेन्द्र दमाहे, निलेश कावड़े, राजीव लिल्हारे, मनोज बिसेन, राहुल देशमुख, संदीप लिल्हारे, अजय रामटेके, लुखेन्द्र शिव, सुदीप ब्रम्हें, बसंत पिछोड़े, तरूण राहंगडाले, सीमा ठाकरे, खिलेश्वर पंचेश्वर, उमेश बारेवार, गीतेश मेश्राम, पवन बोपचे, राकेश नगपुरे, दुर्गा राहंगडाले, नितेश गजभिएं, सतीश राहंगडाले, दिपेश राय, प्रज्ञा ठाकरे, दीपक गुप्ता, राहुल बोरीकर, सौरभ मेश्राम, पंकज लिल्हारे, पायल राहंगडाले, मुनेश्वर बिसेन, जितेन्द्र डहरवाल, दीक्षा चौधरी, जितेन्द्र बिसेन मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो