scriptएनआईसी से प्राप्त सूची अनुसार एनईएफटी से करें भुगतान | Payment from NEFT as per the list received from NIC | Patrika News

एनआईसी से प्राप्त सूची अनुसार एनईएफटी से करें भुगतान

locationबालाघाटPublished: Feb 16, 2019 08:41:39 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

balaghat

एनआईसी से प्राप्त सूची अनुसार एनईएफटी से करें भुगतान

बालाघाट. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालाघाट प्रधान कार्यालय में कलेक्टर दीपक आर्य ने शनिवार की सुबह उपार्जित धान के भुगतान किए जाने सबंधी नवीन भुगतान व्यवस्था अंतर्गत बैंक द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।
कलेक्टर दीपक आर्य ने एनआईसी से बैंक को ऐसे किसानों की सूची जिनको भुगतान किया जाना शेष है, प्राप्त होती है तो तत्काल सूची अनुसार भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर आर्य ने इस कार्य को प्राथमिकता के साथ टीम बनाकर संपन्न कराया जाने के निर्देश बैंक के महाप्रबंधक पीएस धनवाल को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने पूर्व में जस्ट इन पेमेंट से किए गए भुगतान जो तकनीकी कारणों से फेल हो गए हैं, उसकी भी सूची प्राप्त कर उनका भी बैंक स्तर से सीधे एनईएफटी कर भुगतान कराए जाने की बात कही। बैंक महाप्रबंधक धनवाल ने बताया कि कलेक्टर बालाघाट द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन किया जाएगा। बैंक स्तर पर एक टीम का गठन किया जाएगा। जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
इस समीक्षा बैठक में दीपक आर्य कलेक्टर, एसपी अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदेश जैन, बैंक महाप्रबंधक पीएस धनवाल, जिला विपणन अधिकारी अर्पित तिवारी, अन्नपूर्णा वर्मा, आशीष मिश्रा, राजेश नगपुरे, पी जोशी, राधेश्याम महेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो