script

पेंशनधारी संघ ने मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

locationबालाघाटPublished: Oct 10, 2019 06:34:41 pm

Submitted by:

mahesh doune

पेंशनधारी संघ द्वारा मांगों को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड मैदान में 10 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया।

पेंशनधारी संघ ने मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

पेंशनधारी संघ ने मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

बालाघाट. पेंशनधारी संघ द्वारा मांगों को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड मैदान में 10 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया। इस दौरान रैली निकाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह मोहारे, उपाध्यक्ष भारत मेश्राम, निशा पारधी, सचिव नरेन्द्र रामटेके, कोषाध्यक्ष शीला अटराहे, यशवंत लिल्हारे, जिला प्रवक्ता नटवरलाल दमाहे शामिल रहे।
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष मोहारे ने बताया कि आंदोलन में दिव्यांग वृद्ध कल्याणी, परित्यकता अविवाहिता, अभिभावक, निर्धन, निराश्रित श्रमिक, किन्नर आमआदमी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सभी भारतीय नागरिकों को रोटी, कपड़ा और मकान का मूलभूत अधिकार प्रदान किया है। यह मानवीय अधिकारी भी है जो वर्तमान समय तक अप्राप्त है। उन्होंने कहा कि हर वयस्क भारतीयों को जो केन्द्र व राज्य सरकार का लोकसेवक न हो एवं सरकार द्वारा किसी भी तरह का मानदेय प्राप्तकर्ता न हो और आयकर दाता ना हो ऐसे हर व्यक्ति को प्रतिमाह 10000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान किया जाए। जिससे वह लाचारी से नहीं सम्मान से जीवन यापन कर सकें। वर्तमान में जिन दिव्यांग, वृद्ध कल्याणी, परित्यकता अविवाहिता, अभिभावक, निर्धन, निराश्रित श्रमिक सहित अन्य को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाती है। लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा हर माह 600 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है जिसे बढ़ाकर हर माह 10,000 रुपए किया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले पात्र नागरिकों का नाम गरीबी रेखा में दर्ज होने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो