scriptराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिए गए फोटो परिचय पत्र | Photo identity cards given to new voters on National Voters' Day | Patrika News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिए गए फोटो परिचय पत्र

locationबालाघाटPublished: Jan 25, 2022 11:21:10 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

मतदाता सूची में 28 हजार 104 नए मतदाताओं का जुड़ा नामउत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिए गए फोटो परिचय पत्र

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिए गए फोटो परिचय पत्र,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिए गए फोटो परिचय पत्र,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिए गए फोटो परिचय पत्र,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिए गए फोटो परिचय पत्र,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिए गए फोटो परिचय पत्र

बालाघाट. 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी अभिषेक तिवारी, जिपं सीईओ विवेक कुमार, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम केसी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पीएल मेश्राम, डीईओ अश्विनी उपाध्याय, पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाटे, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मानवटकर सहित अन्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किए गए और मतदाता सूची के पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिले के 1636 मतदान केन्द्रों पर 28 हजार 104 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, 17 हजार 169 मतदाताओं के नाम हटाए गए है। 5534 मतदाताओं के नाम में संशोधन किया गया है और 855 मतदाताओं के नाम एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थानांतरित किए गए है। जिले में सेवा निर्वाचक मतदाताओं की संख्या 1324 है, जो सेना व सुरक्षा बलों में कार्यरत है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण में जिले के 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 23 हजार 485 युवा मतदाताओं के नाम शामिल किए गए है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 12 हजार 67 हो गई है। जिसमें 6 लाख 52 हजार 489 पुरूष, 6 लाख 59 हजार 567 महिला व 11 थर्ड जेंडर मतदाता है। जिले की मतदाता सूची में स्त्री-पुरूष लिंगानुपात ;प्रदेश में सबसे अधिक 1010.85 है। अर्थात जिले में 1000 पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 1010 है। कार्यक्रम में सभी मतदाताओं को लोक तंत्र में विश्वास रखने एवं उसकी प्रतिष्ठा को बनाये रखने, जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषा व प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान करने की शपथ दिलाई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी सम्मानित
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सबसे अधिक युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैहर सारिका परस्ते को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ सुपरवाइजर बैहर के डीके तिवारी, लांजी के अमित नारनौरे, परसवाड़ा के भानूराम कोमरे, कटंगी के प्रशांत राणा, बीएलओ बैहर की आशा बिसेन, लांजी के शैलेन्द्र वशिष्ट, परसवाड़ा के दिगम्बर ठाकरे, बालाघाट की सरोज कटरे, वारासिवनी के सुनील उके, कटंगी के टीकाराम शिव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पाने वाली पीजी कालेज की छात्रा शिवानी टेकाम, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र पीजी कालेज के शिव कुमार लिल्हारे व तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा कमला नेहरू कालेज बालाघाट की कुमारी प्रीति बिसेन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो