scriptकिया पौध रोपण, सुख समृद्धि के लिए हवन कुंड में डाली आहुति | Planting done, sacrificed in Havan Kund for happiness and prosperity | Patrika News

किया पौध रोपण, सुख समृद्धि के लिए हवन कुंड में डाली आहुति

locationबालाघाटPublished: Aug 03, 2019 04:42:58 pm

Submitted by:

mukesh yadav

मंत्री जायसवाल ने किया खैरी में मोक्षधाम के लिए स्थान का अवलोकन्र

plantion

किया पौध रोपण, सुख समृद्धि के लिए हवन कुंड में डाली आहुति

चिखलाबांध। मप्र सरकार के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने खैरलांजी स्थित जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचकर अखंड रामायण पाठ के समापन अवसर पर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए हवन कुंड में आहुति डाली। साथ ही स्थानीय स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में विधि विधान के साथ हवन-पूजन और महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया, जो शाम तक चलता रहा। 2 दिवसीय इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संगीतमय कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व मंत्री जायसवाल द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय कंैपस में आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण और सड़क किनारे पौधरोपण कर इनके सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली गई। इस दौरान गणमान्य नागरिक पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित दोनों संस्थाओं के प्राचार्य अपने स्टॉफ और छात्र-छात्राओं के साथ शामिल रहे।
खैरलांजी मुख्यालय में सभी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंत्री सीधे खैरी वैनगंगा नदी के घाट पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ मोक्षधाम स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिससे सभी सुविधाओं से युक्त मोक्ष धाम का निर्माण क्षेत्र वासियों के लिए किया जा सके। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार राजेश सिंह चंदेल, थाना प्रभारी रामबाबु चौधरी, उनि पुष्पेंद्र मिश्रा, गोकुल प्रसाद गौतम, फंेकनलाल डोहरे, रामप्रसाद तितरमारे, रंजीत लिल्हारे, मुन्नु रामटेके, लीलावंती डॉ कोमल लिल्हारे, डॉ डिलेंद्र पघरे, संतोष आड़े, जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, विनय सुराना, शैलेन्द्र तिवारी, मिलिन्द नगपुरे, मोनू लिमजे आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो