सुरक्षित पर्यटन की बच्चों को दिलवाई गई शपथ
बालाघाटPublished: Sep 27, 2022 06:16:51 pm
विश्व पर्यटन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
दो स्कूलों में हुआ शपथ ग्रहण, संग्रहालय में सम्मानीत किए गए बच्चे


सुरक्षित पर्यटन की बच्चों को दिलवाई गई शपथ
बालाघाट. जिले में विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) व इतिहास पुरातत्व संस्थान के संयुक्त तत्वधान में यह कार्यक्रम किए गए। पूरे आयोजन में एक हजार से अधिक स्कूली बच्चे, पर्यटन प्रेमी, समाज सेवी और डीएटीसीसी का स्टॉफ शामिल रहा।
पर्यटन दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुरातत्व संग्रहालय परिसर में आयोजित किया गया था। यहां मुख्य अतिथि के रूप में जिपं सीईओ विवेक कुमार शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष नपाध्यक्ष भारतीय सुरजीत ठाकुर ने की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, डीएटीसीसी नोडल अधिकारी विकास रघुवंशी, संग्रहालय अध्यक्ष वीरेन्द्र ङ्क्षसह गहरवार, सक्सेना, रवि पालेवार, युवा मोटीवेटर अजय ठाकुर, मनोज ज्योतिषी आदि उपस्थित रहे। यहां क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया गया। इसके बाद सुरक्षित पर्यटन की शपथ दिलवाई गई। इसके संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने जिले में पर्यटन के विकास और कैसे इसे बढ़ावा दिया जा सकता है इस पर अपने विचार व्यक्त किए।
ग्रामोफोन देखकर रोमांचित हुए सीईओ
कार्यक्रम के पूर्व सीईओ विवेक कुमार ने पूरे संग्रहालय परिसर का भ्रमण किया। संग्रहाध्यक्ष गहरवार ने उन्हें जिले के प्राचीन इतिहास और पाषण प्रतिमाओं के अवलोकन कराते हुए उनके बारे में जानकारी दी। इस दौरान खासकर संग्रहालय में सहेजा गया ग्रामोफोन देखकर सीईओ रोमांचित नजर आए। जिन्होंने उसे सुनने की इच्छा भी जाहिर की। जैसे ही ग्रामोफोन बजा सभी के चहरों पर मुस्कान देखी गई।
बच्चों को दिलवाई गई शपथ
दूसरा कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल सभा हाल और एमएलबी स्कूल में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिले के पर्यटन स्थानों के बारे में जानकारी देकर सुरक्षित पर्यटन की शपथ दिलवाई गई। वहीं उन्हें पर्यटन स्थलों का साफ-सुथरा रखने, प्रचार-प्रसार और इन्हें बढ़ावा दिए जाने प्रेरित किया गया। उत्कृष्ट स्कूल में डीएसपी सोनाली झरवडिय़ां और एमएलबी स्कूल में शिक्षक उमेश मिश्रा व मते द्वारा शपथ दिलवाई गई। पूरे आयोजन को सफल बनाने में डीएटीसीसी के नोडल विकास रघुवंशी, रवि पालेवार, प्रबंधक मुकेश यादव, संग्रहाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गहरवार, युवा मोटीवेटर अजय ठाकुर व डीएटीसीसी व संग्रहालय की पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।