बालाघाट

पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का आईपीएल सट्टा, दो आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट के फाइनल मैच में चल रहा लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है।

बालाघाटMay 13, 2019 / 06:39 pm

mahesh doune

पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का आईपीएल सट्टा, दो आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. बालाघाट पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट के फाइनल मैच में चल रहा लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है। सटोरियों के पास से 4,80300 रुपए नकद और 6 मोबाइल, एक टीवी, रिमोट व सट्टा अंक का हिसाब लिखित तीन रजिस्टर जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी रजेगांव निवासी गजानंद पेंढारकर (44) व अखिलेश डायरे (35) के खिलाफ अपराध क्रमांक 114/19 धारा 3,4 धुत अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव ने बताया कि 12 मई की रात को आईपीएल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जा रहा था। इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली को रजेगांव में गजानंद पेंढारकर के घर सट्टा खिलाने की सूचना मिली। जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में टीम बनाकर कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ठाकुर हमराह स्टॉप के साथ सट्टा पर रेड मारने रजेगांव पहुंचे। जहां रजेगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रितेश पाण्डे को अवगत कराकर मौके पर पहुंच कार्रवाई की गई। जहां दो आरोपी गजानंद पेंढारकर व अखिलेश डायरे को आईपीएल का सट्टा खिलाते पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से 4,80300 रुपए, 6 मोबाइल, एक टीवी, रिमोट व सट्टा अंक का हिसाब लिखित तीन रजिस्टर जप्त किए गए हैं। दोनों से सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ चल रही है। शीघ्र ही अन्य सट्टा खिलाने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएंगा।
इनका रहा योगदान
आईपीएल सट्टा पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ठाकुर , उपनिरीक्षक रितेश पाण्डे, उपनिरीक्षक विजय सिसोदिया, एएसआई कमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रभुदयाल कानतोड़े, आरक्षक पवन कुशवाहा, नंदू लिल्हारे, गुलाबसिंह, हेमंत चौहान, अतुल बोपचे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Home / Balaghat / पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का आईपीएल सट्टा, दो आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.