बालाघाट

लड़की को बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

६ आरोपी गिरफ्तार न्यायालय में किया पेश, भेजा जेल

बालाघाटFeb 03, 2021 / 09:45 pm

mukesh yadav

लड़की को बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

वारासिवनी। पुलिस ने ग्राम रमरमा से बुधवार को लड़कियों को खरीदने बेचने वाले गिरोह के ६ आरोपी जिसमे कपिल नंदागौली, अनिल पटले, दुर्गा प्रसाद राहंगडाले, योगेंद्र बिसेन, दिनेश सिंह ठाकुर, नेमीचंद जैन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है। यह गिरोह का पर्दाफ ाश उस समय हुआ, जब १८ वर्षीय बालिका को मुरझड़ निवासी एक व्यक्ति शादी कराने के बहाने बेच रहा था। जिसकी रिपोर्ट बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाने में की जिससे उक्त गिरोह का पर्दाफाश हुआ और पुलिस ने गिरोह के ६ आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर भादवी की धारा ३७० (१), ३७० (२), १२० बी ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी १८ वर्षीय बालिका कक्षा १२ वीं में पढ़ती है जो चार बहने, दो भाई है, जो कपिल नंदागौरी निवासी मुरझड़ को करीब एक महीना से जानते थे। कपिल नंदागौली अपने परिचित के युवक से प्रार्थियां का विवाह प्रस्ताव लेकर उनके घर पहुंचा था।
सोमवार को कपिल प्रार्थियां के घर गया और लड़के पक्ष के लोग रमरमा में आने की जानकारी दी। तब प्रार्थियां व उसकी चाची रमरमा गए। वहां पर कुल ६ लोग थे, कोई महिला नहीं थी। यहां प्रार्थियों को उन्होंने दिनेश सिंह ठाकुर मिसरोली झालावाड़ राजस्थान के रहने वाले युवक से मिलाए। यहीं पर खरीद फारोख्त को लेकर छह: लोगों में बहस बाजी हुई। तब प्रार्थी को पता चला कि ये सारे लोग प्लानिंग करके मुझे शादी कराने का झूठ बोलकर षयंत्र पूर्वक पैसे लेकर बेच रहे हैं।
प्रार्थी अपनी चाची के साथ मौका देखकर वहां से जैसे तैसे निकलकर भाग गई। थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर ६ आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा ३७० (१), ३७० (२) ,१२० बी ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया। सभी आरोपियों को रमरमा ग्राम से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

Home / Balaghat / लड़की को बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.