scriptमां सरस्वती महोत्सव में पुलिस सहायता केन्द्र का हुआ शुभारंभ | Police assistance center inaugurated in Maa Saraswati festival | Patrika News

मां सरस्वती महोत्सव में पुलिस सहायता केन्द्र का हुआ शुभारंभ

locationबालाघाटPublished: Oct 06, 2019 08:26:32 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

16 सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है निगरानी

मां सरस्वती महोत्सव में पुलिस सहायता केन्द्र का हुआ शुभारंभ

मां सरस्वती महोत्सव में पुलिस सहायता केन्द्र का हुआ शुभारंभ

बालाघाट. नगर मुख्यालय में आयोजित मां सरस्वती महोत्सव समिति के द्वारा प्रांगण में विशेष तौर पर पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की है। जिसका विधिवत शुभारंभ स्थापना के दूसरे दिन रात्रि 10 बजे पं.विमल मिश्रा के द्वारा पूजन अर्चन कर किया गया। थाना प्रभारी एमआर रोमड़े ने फीता काटकर शुभारंभ किया। समिति संरक्षक कैलाश अग्रवाल ने बताया कि मां सरस्वती प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए है। जिसमें बकायदा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी सोलह सीसी टीवी कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समिति सदस्य व श्रध्दालुजन केंद्र में नियुक्त पुलिसकर्मी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ अवसर पर संरक्षकगण कैलाश अग्रवाल, चंद्रविजय साखला, रामेश्वर बसेने, धीरज साहू, दीपक तोमर, शैलेष आश्वले, महोत्सव समिति नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश छोटू आश्वले, मयूर मोहबे, बंटी शर्मा, विकास तिवारी, अंकूश ब्रम्हे, विजय रजक, सहायक उपनिरीक्षक राजिक सिद्दीकी, प्रधान आरक्षक मिल्कीराम सोनेकर, आरक्षक प्रवेश वर्मा, सीके तिवारी, मुकेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
मां सरस्वती महोत्सव समिति द्वारा 7 अक्टूम्बर को रात्रि 9 बजे से ओपन कैसेट डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। समिति संरक्षक कैलाश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम के दौरान ड्रा निकाला जाएगा। इसमें ६० इनाम वितरित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो