आरसीसी ड्रेनेज नाली निर्माण कार्य का हो रहा घटिया निर्माण
पूर्व जनपद सदस्य गणेश कटारे ने एसडीएम, सीईओं व 181 में की शिकायत
बालाघाट
Updated: March 05, 2022 01:13:24 pm
किरनापुर। जनपद की ग्राम पंचायत किरनापुर में निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर पंचायत द्वारा आरसीसी डे्रनेज नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व जनपद सदस्य गणेश कटारे ने एसडीएम, जनपद सीईओं सहित 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए निर्माण कार्य की जांच करवाए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वां वित्त आयोग की १५ लाख की लागत से वर्ष 2021-22 तकनीकि स्वीकृति क्रमांक 146/22-10-2021 में यह निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत भवन के पास से मेन रोड किनारे मां किरनाई मंदिर द्वार तक गंदे पानी की निकासी हेतु डे्रनेज नाली निर्माण होना। जिसका कार्य निर्माण एजेंसी सरपंच ग्राम पंचायत किरनापुर द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य में शासन के नियमों एवं मापदंड के विपरीत निर्माण कार्य तीव्र गति से कराए जाने के आरोप है। वहीं आरोप लगाए गए हैं कि नाली खुदाई में जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। खुदाई कार्य मजदूरों से कराया जाता तो मनरेगा के तहत गरीबों को रोजगार मिलता। नाली निर्माण कार्य में 8 एमएम एवं 10 एमएम की लोहे की सलाखों के स्थान पर 6 एमएम की सलाखें उपयोग की जा रही है। सीमेंट, क्रांकीट लोहे की सलाखें लगाने के बाद उसे अच्छी तरह से सेट किए जाने अथवा पकाने हेतु आवश्यकतानुसार पानी डालना आवश्यक था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा भी अल्प मात्रा में सीमेंट डाली जा रही है। इस कारण कार्य की गुणवत्ता बेहद घटिया हो गई है।
शिकायत कर्ता के अनुसार उक्त नाली निर्माण कार्य घटिया स्तर का होने के कारण ज्यादा समय तक टिकाउ एवं मजबूत नहीं होने से कभी भी धराशायी हो सकता है। शासन को आर्थिक क्षति होने की संभावना है। इस स्तर की नाली निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर निर्माण कार्य की यथाशीघ्र जांच करवाया जाना न्याय संगत होगा।
पंचायत करवा रही कार्य
बता दें कि उक्त आरसीसी नाली निर्माण कार्य जहां ग्राम पंचायत किरनापुर द्वारा ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसके लिए निविदा भी नहीं बुलवाई गई है। इसके अलावा नाली निर्माण कार्य में बेस नाम मात्र का है। वहीं नाली की तराई नहीं किए जाने से कमजोर निर्माण कार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त नाली को पूरी तरह कवरिंग नही किए जाने से अब लोगों के सामने दुर्घटना का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणजनों ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से नाली निर्माण कार्य को तुड़वाकर डाली गई लोहे की सलाखों, बेस की जांच करवाए जाने की मांग की है।
वर्सन
आरसीसी नाली निर्माण कार्य का इंजीनियर की निगरानी में किया जा रहा है। इस कार्य की शिकायत तो हुई है, किस तरह का कार्य हो रहा है, वह जांच में सामने आएगा ही।
छत्रपाल गाडेश्वर, सचिव ग्रापं किरनापुर

आरसीसी ड्रेनेज नाली निर्माण कार्य का हो रहा घटिया निर्माण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
