बालाघाट

प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों के खातों पर नपा ने लगाई रोक

राशि का दूरूपयोग करने की भनक मिलने के बाद की कार्रवाई

बालाघाटMay 06, 2018 / 11:49 am

mukesh yadav

कटंगी(बालाघाट)। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत हितग्राहियों के खाते में जमा राशि (पहली किस्त) का दूरूपयोग की भनक लगने के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी हितग्राहियों के बैंक खातों में रोक लगा दी है. उन्होनें शनिवार को भारतीय स्टेंट बैंक, सेन्ट्रल बैंक सहित अन्य बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को हितग्राहियों की सूची सौंपकर खातों के लेन-देन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है, दरअसल, पत्रिका ने 4 मई के अंक में “आवास का मॉडल तैयार नहीं, हितग्राही के खाते में डाली राशि” शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था. जिसके बाद नपा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हितग्राहियों खातों में रोक लगा दी. नगर परिषद् ने प्रथम चरण के लाभार्थियों के बैंक खातों में 1 और 2 मई को राशि जमा करा दी थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने राशि निकालकर अपने नीजि कामों में खर्च करना शुरू कर दिया था. यह सब कुछ नगर परिषद् की लापरवाही की वजह से होना प्रतीत होता है
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर में प्रथम चरण में कुल 488 आवासों का निर्माण होना है. लेकिन अब तक अधिकांश हितग्राहियों को आवास का नक्शा प्रदान नहीं किया गया है इसके पूर्व ही हितग्राहियों के खातों में राशि जमा करा दी गई है. सूत्रों की माने तो 4 मई शुक्रवार को नपा ने आवासों के नक्शे तैयार किये है जिनका वितरण नहीं हो पाया है. बहरहाल, ऐसा प्रतीत होता है कि इस योजना को जानबुझकर फ्लॉप करने की कोशिश की जा रही है. ज्ञात हो कि इस योजना को सुचारु रुप से धरातल पर स्थापित करने के लिए सीएमओ ने शुक्रवार की शाम को बैठक का आयोजन करने का मन बनाया था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई. वहीं बैठक का दिन शनिवार 11 बजे तय किया गया. मगर, शनिवार को भी बैठक नहीं हो पाई. पता चला है कि अध्यक्ष, वार्ड पार्षद इस बैठक में शामिल ही नहीं होना चाहते. फिलहाल जानकारों की माने तो पूरे मामले की जांच होने पर इस योजना में बड़ा भष्ट्राचार होने की उम्मीद है.
गौरतलब हो कि प्रथम चरण में जिन हितग्राहियों की सूची बैंकों को भेजी गई थी. उनमें एक हितग्राही का एक से अधिक बार नाम भेज दिया गया है. जिस कारण हितग्राही के खातें में दो बार राशि जमा हो गई. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सूची की सूक्ष्मता से तप्तीश की गई. मामला सामने आया तो नपा चकरा गई और मजबूरी में हितग्राहियों के खातों में रोक लगानी पड़ी. जागरूकजनों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को सही तरीके से लागु करने के लिए एक स्वतंत्र समीति बनाने की अपील की है जो पुन: पात्र हितग्राहियों को चयन कर प्राथमिकता से उन्हें लाभ पहुंचाये.
इनका कहना है।
सीएमओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में रोक लगाने के लिए कहा है उसी आधार पर रोक लगा दी गई है।
आंनद सोलंकी, बैंक प्रबंधक सीबीआई
राशि का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस कारण बैंक प्रबंधकों को सूची भेजकर खातों में रोक लगा दी गई है। हितग्राही अब नगर परिषद कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।
श्रीकांत पाटर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी

Home / Balaghat / प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों के खातों पर नपा ने लगाई रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.