scriptप्री-मानसून की बारिश, किसानों के चेहरे खिले | Pre-monsoon rains, farmers face bloom | Patrika News

प्री-मानसून की बारिश, किसानों के चेहरे खिले

locationबालाघाटPublished: Jun 18, 2016 11:54:00 pm

Submitted by:

mantosh singh

शनिवार के दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई। जिले में प्री-मानसून की
बारिश से आमजनों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। खेतों को बोवनी के
लिए तैयार किया जा रहा है।

balaghat

balaghat


बालाघाट. जिले में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। किसानों समेत आमजनों के चेहरे पर हल्की मुस्कान दिखाई दे रही है। पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुकर बारिश होने से वातावरण में ठंडक महसूस हो रही है। शनिवार को भी सुबह से ही रिमझिम बारिश हुई थी और दिनभर बदली छाई रही।
मानसून की हलचल बढ़ते ही किसान खरीफ की फसल की तैयारी में जुट गए हैं और खेतों को बोवनी के लिए तैयार किया जा रहा है। बारिश होते रही तो जून माह के अंत में खार भरने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।

छतरी निकली

शनिवार की सुबह से ही बारिश प्रारम्भ हो गई थी। इससे बारिश के बाद से सुरक्षित रखी बरसाती व छाता भी आलमारी से बाहर निकले। बारिश के चलते स्कूली बच्चे व शिक्षक भी छतरी व बरसाती पहन स्कूल पहुंचे। दिनभर ही रुक-रुककर रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। इससे चिलचिलाती धूप से लोगों ने राहत महसूस की है। अधिकतम तापमान 32.7 व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो