script

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ महा आंदोलन की तैयारी

locationबालाघाटPublished: Sep 12, 2018 05:37:53 pm

Submitted by:

mahesh doune

सर्वहित महाकल्याण वेल्फेयर फाउण्डेशन के तत्वावधान में स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई।

balaghat

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ महा आंदोलन की तैयारी

बालाघाट. सर्वहित महाकल्याण वेल्फेयर फाउण्डेशन के तत्वावधान में स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी रियल स्टेट कंपनी के अभिकर्ता शामिल रहे। चिटफंड कंपनी द्वारा अभिकर्ता व ग्राहकों के करोड़ों रुपए जमा कर राशि न लौटाने वाली कंपनियो के खिलाफ सर्वहित महाकल्याण वेल्फेयर फाउण्डेशन के बैनर तले आंदोलन कर 22 दिसम्बर २०१७ को रैली निकाल एसडीएम को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था। विगत तीन वर्षो से लगातार कंपनी से राशि दिलाए जाने संघर्ष कर रहे है। लेकिन आज तक सरकार ने मांगो को पूरा नही किया। जिससे संगठन के अभिकर्ताओ में आक्रोश व्याप्त है।
चुनाव में सरकार का बहिष्कार
इस दौरान सर्वहित महाकल्याण फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष प्रेम मांद्रे ने बताया कि हमारे द्वारा सभी ब्लॉक के संगठन पदाधिकारी व अभिकर्ताओं को बुलाकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जिले में स्थित करीब आधा दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनियां अभिकर्ताओं से निवेशकों की राशि आरडी व फिक्स डिपाजिट जमा कर निवेशकों को जमा राशि लौटाने की निर्धारित तिथि होने पर कंपनी बंद कर भाग गई। जिससे निवेशकों व अभिकर्ताओं ने कई बार शासन-प्रशासन से राशि दिलाए जाने ज्ञापन सौंप गुहार लगाई लेेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे निवेशकों और अभिकर्ताओं में काफी आक्रोश है। जिसके खिलाफ आगामी समय में विशाल आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की गई। चुनाव के पूर्व धन राशि वापस नही की गई तो सर्वहित कल्याण समिती वर्तमान सरकार का चुनाव में बहिष्कार करेंगी।
कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरी राशि दिलाएंगी
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने कहा कि हमारे अभिकर्ताओं ने चिटफंड कंपनी में काम किया था। उन्होंने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों का पैसा इस कंपनी में लगाया। लेकिन ये कंपनियां करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई। जिससे सरकार का दायित्व बनता है कि इन अभिकर्ताओं व निवेशकों की राशि वापस करवाएं। लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अभिकर्ताओं व निवेशकों को पूरी राशि सरकार वापस करवाएंगी।
ये रहे शामिल
इस दौरान सुखदेव लिल्हारे, शब्बीर अहमद कुरैशी, नेतराम, हरिचंद्र मांद्रे, हिम्मतप्रसाद पांडे, प्रकाश पटले, लक्ष्मीचंद राहंगडाले, किशना बागड़े, डिलेश्वरी रंगारे, शंकरलाल अर्जे, दिलीप नागेश्वर, अरविंद मेश्राम सहित अन्य अभिकर्ता शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो