scriptजिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष का ताज दीनेन्द्र सोनवाने के सर बंधा | President of the District Advocates Association crowned by Dinendra So | Patrika News
बालाघाट

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष का ताज दीनेन्द्र सोनवाने के सर बंधा

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के लिए दीनेन्द्र सोनवाने ने प्रवेश मलेवार को 19 मतों से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

बालाघाटAug 14, 2019 / 04:12 pm

mahesh doune

balaghat

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष का ताज दीनेन्द्र सोनवाने के सर बंधा

बालाघाट. जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव 13 अगस्त को देर रात तक संपन्न हुए। जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के लिए दीनेन्द्र सोनवाने ने प्रवेश मलेवार को 19 मतों से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए शंकर कनौजिया, सचिव विकास श्रीवास्तव, सहसचिव धनजंय देशमुख, संतोष मेश्राम व कोषाध्यक्ष संजय अग्निहोत्री, ग्रंथपाल महेन्द्र कुमार पटेल व कार्यकारिणी सदस्य के लिए मनोहर केतकी, पंचम खैरवार, दिलीप चौधरी, राजेश पटेल, दिगम्बर ढेकवार विजयी हुए।
गौरतलब हो कि प्रवेश मलेवार वर्ष 2017 में अध्यक्ष के लिए विजेता हुए थे। वर्ष 2019 में भी अध्यक्ष के पद पर अपना भाग्य आजमा रहे थे। इसी तरह दीनेन्द्र सोनवाने ने पूर्व में सचिव पद पर प्रवेश मलेवार को पराजित किया था।
इनको मिले इतने मत
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष के लिए दीनेन्द्र सोनवाने को 206 मत व प्रवेश मलेवार को 187 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष में शंकर कनौजिया 152 मत, निखिल गौतम 148 मत, विक्रमसिंह भूते 83 मत, सचिव पद में विकास श्रीवास्तव 156 मत, जहरलाल अंगारे 138 मत, योगेन्द्र चौहान 52 मत, रतन कुमार सोनी 41, सहसचिव में धनंजय देशमुख 214 मत, संतोष कुमार मेश्राम 164 मत, अजय कौशल 134 मत, राकेश सिंगारे 51 मत मिले। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए संजय अग्निहोत्री 296 मत, राकेश सिंगारे 89 मत, ग्रंथपाल महेन्द्र कुमार पटेल 215 मत, अशोक शर्मा 167 मत प्राप्त किए। कार्यकारिणी सदस्य के लिए 7 प्रत्याशी में पांच निर्वाचति हुए। जिसमें मनोहर केतकी 288 मत, पंचम खैरवार 206 मत, दिगम्बर ढेकवार 197 मत, राजेश पटेल 197 मत, दिलीप चौधरी 195 मत, दीपेश मोहारे 194 मत, सत्यप्रकाश सुल्के 142 मत मिले।
पुर्नगणना में 1 मत से जीते दिलीप
पुर्न मतगणना के दो प्रत्याशी ने आवेदन भरा था। जिसमें उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निखिल गौतम की गणना सही पाई गई। लेकिन कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी दिलीप चौधरी के पुर्नगणना के बाद तीन मत बढ़े। जिससे वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपेश मोहारे से 1 मत से विजय होकर कार्यकारिणी सदस्य के लिए निर्वाचित हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो