बालाघाट

सीधा प्रसारण में प्रधानमंत्री मोदी ने बताए पढ़ाई के गुर

बिरसा. शासकीय मॉडल विद्यालय बिरसा के हाल में टीवी पर दिल्ली के तालकटोरा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विद्यार्थियों से परीक्षा को लेकर चर्चा का

बालाघाटJan 20, 2020 / 07:32 pm

mahesh doune

सीधा प्रसारण में प्रधानमंत्री मोदी ने बताए पढ़ाई के गुर

बिरसा. शासकीय मॉडल विद्यालय बिरसा के हाल में टीवी पर दिल्ली के तालकटोरा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विद्यार्थियों से परीक्षा को लेकर चर्चा का सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया। जिसमें मॉडल स्कूल के 300 छात्र छात्राएं सहित प्राचार्य सौरभ शर्मा, उच्च श्रेणी शिक्षक जयप्रकाश यादव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रमों को देखा और सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने तनाव मुक्त परीक्षा कैसे दे। सर्वप्रथम पढ़ाई की शैली बदले इसे बोझ ना समझे और आत्मविश्वास से परीक्षा की तैयारी करें। जैस क्रिकेट खेलने वाला खिलाड़ी हाथ में गेंद नहीं है फिर भी गेंद फेंकने की प्रैक्टिस और बल्लेबाज बेट चलाने की प्रैक्टिस करता है उसी तरह परीक्षार्थी परीक्षा हाल में पेन कापी लेकर तैयार हो और आत्मविश्वास से परीक्षा दे। क्रिकेट के मैदान पर देखा गया है कि कई बार विकेट पर विकेट गिरते हैं और पारी लडख़ड़ा जाती है लेकिन कोई खिलाड़ी ऐसा रहता है जो हारती बाजी को जीत में परिवर्तित कर देता है। वैसे ही परीक्षार्थियों को भी खिलाडिय़ों का अनुशरण कर जीत अपनी-अपनी पाली में करना चाहिए। पढ़ाई का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है जब विद्यार्थी सुबह उठता है तो मन और दिमाग में कुछ नहीं रहता है वह अपने को शांत और तरोताजा महसूस करता है। विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन का उपयोग कम से कम करना चाहिए यह आपका समय चुराते हैं और बर्बाद करते हैं टेक्नोलॉजी आपको खींचे उससे पहले सावधान हो जाए और इसका उपयोग समयानुसार ही करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं माता पिता और शिक्षकों से कहना चाहता हूं कि अपनी अपेक्षाओं का बोझ विद्यार्थियों पर ना डालें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.