पूर्व लाभांवित गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वागत
बाल शिक्षा केन्द्र पनबिहरी में मातृ वंदना सप्ताह का किया गया शुभांरभ

लालबर्रा. मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी में स्थित बाल शिक्षा केन्द्र में 2 दिसम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम पंच वंदना यादव, ज्योति यादव के मुख्य आतिथ्य, पांढरवानी सेक्टर सुपरवाईजर माधुरी जैन की प्रमुख उपस्थिति एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललीता नागेश्वर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।
सर्वप्रथम स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर चुकी पूर्व गर्भवती महिलाओं को पुष्पमाला व तिलक वंदन किया गया। इसके बाद सुपरवाईजर जैन ने गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर सहायता एवं आवेदन करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
सुपर वाईजर माधुरी जैन ने बताया कि शासन की मंशानुरूप महिलाओं को जागरूक व लाभान्वित करने के उद्देश्य से 2 से 8 दिसम्बर तक प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाया मनाया जा रहा है। सुरक्षित जननी व विकसित धारिणी को समर्पित इस अभियान में जन जागरूकता के लिए जिले में व्यापक मुहिम छेड़ी जाएगी। ताकि ग्रामीण महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकें।
यह रहे उपस्थित-
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से सेक्टर सुपरवाईजर माधुरी जैन, कार्यकर्ता ललीता नागेश्वर, सहायिका सरोज झारिया, पंच वंदना यादव, ज्योति यादव, रीता कोल्हे, प्रतिभा यादव, कांता ब्रम्हे, सैलवंती पंचेश्वर, नेहा यादव, शीला यादव, पूजा यादव, शशीकला यादव, नीला नागवंशी, क्रीति मेश्राम, सरस्वती व संगीता यादव सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज